Posts

मेड़ता सिटी | माली समाज द्वारासंत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज की जयंती का बहुरंगी पोस्टर का किया विमोचन

Image
संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज की जयंती का बहुरंगी पोस्टर का किया विमोचन लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी | माली समाज द्वारा गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर 3 जुलाई को मनाई जाने वाली संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज की जयंती को लेकर  संत श्री लिखमीदास छात्रावास (बगीची) में शुक्रवार को बहुरंगी पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया | नवयुवक मण्डल प्रवक्ता हरिकृष्ण ने बताया कि संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज की जयंती को लेकर समाज के युवा मे भारी उत्साह है साथ ही जयंती को लेकर युवाओं ने अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य कर रहै है | वही पोस्टर विलोचन कार्यक्रम मे  नवयुवक मण्डल अध्यक्ष मतिंद्र भाटी, उपाध्यक्ष गौतमचंद माली, सचिव विजयराज सांखला, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गहलोत, ज्योतिबा फुले संस्थान अध्यक्ष भंवरलाल जादम, माली महासभा प्रदेश प्रवक्ता ताराचंद कच्छावाह, पर्यावरण प्रेमी ताराचंद मरोठिया, विष्णु भाटी, पार्षद कालुराम सांखला, नेमीचंद भाटी, रामावतार जादम, महामंत्री दिनेश गहलोत, किशोर सांखला, पंकज पलाडिया, धर्मेंद्र सोलंकी, रविंद्र गहलोत, मुकेश गहलोत, राकेश तंवर, मनोज गहलोत...

मेड़ता सिटी | माली समाज द्वारासंत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज की जयंती का बहुरंगी पोस्टर का किया विमोचन

संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज की जयंती का बहुरंगी पोस्टर का किया विमोचन लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी | माली समाज द्वारा गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर 3 जुलाई को मनाई जाने वाली संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज की जयंती को लेकर  संत श्री लिखमीदास छात्रावास (बगीची) में शुक्रवार को बहुरंगी पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया | नवयुवक मण्डल प्रवक्ता हरिकृष्ण ने बताया कि संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज की जयंती को लेकर समाज के युवा मे भारी उत्साह है साथ ही जयंती को लेकर युवाओं ने अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य कर रहै है | वही पोस्टर विलोचन कार्यक्रम मे  नवयुवक मण्डल अध्यक्ष मतिंद्र भाटी, उपाध्यक्ष गौतमचंद माली, सचिव विजयराज सांखला, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गहलोत, ज्योतिबा फुले संस्थान अध्यक्ष भंवरलाल जादम, माली महासभा प्रदेश प्रवक्ता ताराचंद कच्छावाह, पर्यावरण प्रेमी ताराचंद मरोठिया, विष्णु भाटी, पार्षद कालुराम सांखला, नेमीचंद भाटी, रामावतार जादम, महामंत्री दिनेश गहलोत, किशोर सांखला, पंकज पलाडिया, धर्मेंद्र सोलंकी, रविंद्र गहलोत, मुकेश गहलोत, राकेश तंवर, मनोज गहलोत...

सुरेरा गाँव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में व्याख्याता व कार्यवाहक प्रधानाचार्य विश्वनाथ शर्मा का माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया

Image
विद्यालय प्रांगण में व्याख्याता व कार्यवाहक प्रधानाचार्य विश्वनाथ शर्मा का माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया (अर्जुन राम मुंडोतिया) सुरेरा। सुरेरा गाँव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता व कार्यवाहक प्रधानाचार्य विश्वनाथ शर्मा शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए। विद्यालय प्रांगण में व्याख्याता व कार्यवाहक प्रधानाचार्य विश्वनाथ शर्मा का माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। सेवानिवृत्त व्याख्याता व कार्यवाहक प्रधानाचार्य विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि तीस वर्ष छःमहीने शिक्षा विभाग सेवा दी। विद्यालय स्टाफ व गणमान्य लोगों द्वारा विश्वनाथ शर्मा व उनकी पत्नी प्रेमदेवी को बग्गी रथ में बैठाकर विद्यालय परिसर से डीजे के साथ पुष्प वर्षा करते हुए ससम्मान से रवाने किये। वहीं पूरे गांव में जुलूस निकाला गया। जिसमें न्यू कॉलोनी होते हुए,बस स्टैंड,मुख्य बाजार होते हुए,शहीद जतन सिंह स्मारक से होते हुए शिव मंदिर से विश्वनाथ शर्मा के घर पहुंचे। सेवानिवृत्त विश्वनाथ शर्मा का जगह जगह स्वागत किया गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सांवरमल बुरड़क,पूर्व सरपंच जयसिंह शेखावत,पूर्व सरपंच छितरमल मीणा,प्रधानप...

जयपुर शहर के कालवाड रोड स्थित राजस्थान केमंदिर रघुनाथ धाम पचार पीठ में शनिवार से तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव रघुनाथ धाम में शुरू*

Image
*शनिवार से तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव रघुनाथ धाम में शुरू* देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी जयपुर शहर के कालवाड रोड स्थित राजस्थान के जयपुर शहर की लगभग 600 वर्ष से भी अधिक प्राचीन संत तपोस्थली पीठ एवं मंदिर रघुनाथ धाम पचार पीठ में संत परंपरा में 23 वे पीठाधीश्वर पूज्य गुरुदेव तंत्र सम्राट सन्त सौरभ राघवेंद्र दास जी महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 जुलाई शनिवार से 3 जुलाई सोमवार तक तीन दिवसीय महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। रघुनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष संत सौरभ राघवेंद्र दास जी महाराज ने बताया की तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत 1 जुलाई शनिवार को 11 विद्वान पंडितों के द्वारा 108 गीता पाठ एवं मूल रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। 2 जुलाई रविवार को रघुनाथ धाम में 1:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा। 2 जुलाई रविवार को ही सुबह 11:15 से भजनों का आयोजन होगा जिसमें राजस्थान के नामी भजन कलाकार तेज सिंह राठौड़,रितु पांडे, खुशबू राठौड़, भारती कुमावत म्यूजिशियन मनीष कुमावत सहित कई नामी भजन गायक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति...

आगरा एस०एन० मेडिकल कालेज,की पूर्व प्रधानाचार्य, पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग एवं कालेज की व सदस्य संस्थान से सेवानिवृत्त हुईं।

Image
आगरा एस०एन० मेडिकल कालेज,की पूर्व प्रधानाचार्य, पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग एवं कालेज की व सदस्य संस्थान से सेवानिवृत्त हुईं। देश का दर्पण न्यूज़।। उत्तर प्रदेश से संवाददाता।। प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट  आगरा ,दिनांक 30.06.2023 को एस०एन० मेडिकल मेडिकल कालेज, आगरा की पूर्व प्रधानाचार्य, पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग एवं कालेज की वरिष्ठ संकाय सदस्य डा0 सरोज सिंह अपनी अधिवर्षता आयु एवं सत्रांत लाभ प्राप्त करने के उपरान्त इस संस्थान से सेवानिवृत्त हुईं। प्रधानाचार्य, डा० प्रशान्त गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि डा0 सरोज सिंह इस संस्थान में एक अच्छी प्रशासक एवं फैकल्टी रहीं हैं। इनके द्वारा एम.बी.बी.एस. एवं एम.एस. मेडिकल कालेज, आगरा से किया गया। डा० सरोज सिंह द्वारा वर्ष 1984 में राजकीय मेडिकल कालेज, गोरखपुर में प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं शुरू की गयीं। गोरखपुर में 1 वर्ष की सेवाएं देने के उपरान्त इनके द्वारा वर्ष 1985 में एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा के गाइनिक विभाग में प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दीं। डा० सरोज सिंह की अच्छी प्रशासनिक क्षमताओं को द...

हमारा स्वास्थ्य - हमारी जिम्मेदारी अभियान एक जुलाई से, घर-घर दस्तक देंगी हेल्थ टीमें, आमजन को किया जायेगा डेंगू, मलेरिया, व मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक

हमारा स्वास्थ्य - हमारी जिम्मेदारी अभियान एक जुलाई से, घर-घर दस्तक देंगी हेल्थ टीमें, आमजन को किया जायेगा डेंगू, मलेरिया, व मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक धौलपुर ( धर्मेंद्र बिधौलिया )30 जून ।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान का आगाज एक जुलाई से होगा। हेल्थ टीम घर-घर दस्तक देगी और जनस्वास्थ्य का हाल जानेगी। हेल्थ स्क्रीनिंग के साथ घर व मोहल्ले में एंटी लार्वा एक्टीविटी, सर्वे व सैम्पलिंग और अन्य जागरुकता गतिविधियां चालाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डा. जयंती लाल मीणा ने बताया कि मानसून सीजन के दौरान जलभराव के बाद संभावित वैक्टर जनित मौसमी बीमारियां (डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रबटाइफस ) आदि की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग के साथ-साथ अब अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा। कई विभागों को अभियान से जोड़ा गया है, जिसमें अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई। विभागीय टीमों द्वारा नियमित सर्वे, सोर्स रिडक्शन, एंटी लार्वा व लार्वा प्रदर्शन गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। आम जन को डेंगू,मनेरिया, चिकिनगुनियां एवं अन्य मौसमी बीमारियों स...

टोंक राजस्थान,,निवाई में झुमकर बरसे बादल:झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत*

Image
*निवाई में झुमकर बरसे बादल:झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत* टोंक/निवाई संवाददाता मनीष शर्मा की रिपोर्ट निवाई में दोपहर बाद अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला, दोपहर बाद अचानक हुई तेज बारिश शुरु हो गई, सड़के दरिया बन गई, बाजारों में पानी भरने से आमजन को काफी परेशानी हुईं, तेज बारिश के चलते तापमान में गिरावट आ गई, शहर का मौसम काफी सुहावना हो गया, महिलाएं, बच्चे घरों की छतो पर मौसम का आनन्द लेते नजर आए, बारिश के बाद आमजन को गर्मी और उमस से भी निजात मिली। मौसम विभाग ने भी टोंक जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। तेज बारिश से निवाई शहर के रक्तांचल पर्वत पर झरने बहते हुए नजर आए, साथ ही पर्वत के पीछे स्थित बोरंगी में भी पानी की आवक हुई।