मेड़ता सिटी | माली समाज द्वारासंत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज की जयंती का बहुरंगी पोस्टर का किया विमोचन

संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज की जयंती का बहुरंगी पोस्टर का किया विमोचन लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी | माली समाज द्वारा गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर 3 जुलाई को मनाई जाने वाली संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज की जयंती को लेकर संत श्री लिखमीदास छात्रावास (बगीची) में शुक्रवार को बहुरंगी पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया | नवयुवक मण्डल प्रवक्ता हरिकृष्ण ने बताया कि संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज की जयंती को लेकर समाज के युवा मे भारी उत्साह है साथ ही जयंती को लेकर युवाओं ने अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य कर रहै है | वही पोस्टर विलोचन कार्यक्रम मे नवयुवक मण्डल अध्यक्ष मतिंद्र भाटी, उपाध्यक्ष गौतमचंद माली, सचिव विजयराज सांखला, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गहलोत, ज्योतिबा फुले संस्थान अध्यक्ष भंवरलाल जादम, माली महासभा प्रदेश प्रवक्ता ताराचंद कच्छावाह, पर्यावरण प्रेमी ताराचंद मरोठिया, विष्णु भाटी, पार्षद कालुराम सांखला, नेमीचंद भाटी, रामावतार जादम, महामंत्री दिनेश गहलोत, किशोर सांखला, पंकज पलाडिया, धर्मेंद्र सोलंकी, रविंद्र गहलोत, मुकेश गहलोत, राकेश तंवर, मनोज गहलोत...