आगरा एस०एन० मेडिकल कालेज,की पूर्व प्रधानाचार्य, पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग एवं कालेज की व सदस्य संस्थान से सेवानिवृत्त हुईं।
आगरा एस०एन० मेडिकल कालेज,की पूर्व प्रधानाचार्य, पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग एवं कालेज की व सदस्य संस्थान से सेवानिवृत्त हुईं।
देश का दर्पण न्यूज़।। उत्तर प्रदेश से संवाददाता।। प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट
आगरा ,दिनांक 30.06.2023 को एस०एन० मेडिकल मेडिकल कालेज, आगरा की पूर्व प्रधानाचार्य, पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग एवं कालेज की वरिष्ठ संकाय सदस्य डा0 सरोज सिंह अपनी अधिवर्षता आयु एवं सत्रांत लाभ प्राप्त करने के उपरान्त इस संस्थान से सेवानिवृत्त हुईं। प्रधानाचार्य, डा० प्रशान्त गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि डा0 सरोज सिंह इस संस्थान में एक अच्छी प्रशासक एवं फैकल्टी रहीं हैं। इनके द्वारा एम.बी.बी.एस. एवं एम.एस. मेडिकल कालेज, आगरा से किया गया। डा० सरोज सिंह द्वारा वर्ष 1984 में राजकीय मेडिकल कालेज, गोरखपुर में प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं शुरू की गयीं। गोरखपुर में 1 वर्ष की सेवाएं देने के उपरान्त इनके द्वारा वर्ष 1985 में एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा के गाइनिक विभाग में प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दीं। डा० सरोज सिंह की अच्छी प्रशासनिक क्षमताओं को देखते हुए शासन द्वारा इन्हें वर्ष 2016 से 2018 तक एस0एन0 मेडिकल कालेज, आगरा का कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाया गया। डा० सरोज सिंह द्वारा इस संस्थान को 38 वर्ष की सेवाएं प्रदान की गयीं। डा0 सरोज सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में इस संस्थान को बेहतर एकेडमिक्स एवं चिकित्सीय सेवाएं प्रदान की गयीं। डा० सरोज सिंह का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में प्रधानाचार्य, डा० प्रशान्त गुप्ता, विभागाध्यक्ष, डा० रिचा सिंह, विभाग के समस्त संकाय सदस्य, चिकित्सक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
Comments
Post a Comment