टोंक राजस्थान,,निवाई में झुमकर बरसे बादल:झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत*
*निवाई में झुमकर बरसे बादल:झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत*
टोंक/निवाई संवाददाता मनीष शर्मा की रिपोर्ट
निवाई में दोपहर बाद अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला, दोपहर बाद अचानक हुई तेज बारिश शुरु हो गई, सड़के दरिया बन गई, बाजारों में पानी भरने से आमजन को काफी परेशानी हुईं, तेज बारिश के चलते तापमान में गिरावट आ गई, शहर का मौसम काफी सुहावना हो गया, महिलाएं, बच्चे घरों की छतो पर मौसम का आनन्द लेते नजर आए, बारिश के बाद आमजन को गर्मी और उमस से भी निजात मिली। मौसम विभाग ने भी टोंक जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। तेज बारिश से निवाई शहर के रक्तांचल पर्वत पर झरने बहते हुए नजर आए, साथ ही पर्वत के पीछे स्थित बोरंगी में भी पानी की आवक हुई।
Comments
Post a Comment