आरएसआरडीसी की 129 वी बोर्ड बैठक —उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निम्बाहेड़ा-मगंलवाड़ सड़क फोरलेनकरण के लिए 260 करोड़ के लोन को स्वीकृति दी
आरएसआरडीसी की 129 वी बोर्ड बैठक — उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निम्बाहेड़ा-मगंलवाड़ सड़क फोरलेनकरण के लिए 260 करोड़ के लोन को स्वीकृति दी जयपुर, 24 अक्टूबर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेन्ट कोर्पोरेशन की 129 वी बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए निम्बाहेड़ा-मगंलवाड़ सड़क फोरलेनकरण कार्य के लिए नाबार्ड से लिए जा रहे 260 करोड़ रुपए के लोन को मंजूरी प्रदान की।इसके साथ उन्होंने उन्होंने कम ब्याज दरों के कारण हुड़को से नाबार्ड को शिफ्ट किए जा रहे 175 करोड़ रुपये के लोन की शिफ्टिंग को भी मंजूरी दी । उप मुख्यमंत्री ने आरएसआरडीसी सभागार में आयोजित बैठक में आरएसआरडीसी के टर्न ओवर एवं लाभ में वृद्वि की सराहना करते हुए अधिकारियों से कहा की, कोस्ट सेन्ट्रिक अप्रोच के साथ काम कर प्रोजेक्ट वाइज कोस्टशीट तैयार करके उसका परीक्षण करें ताकि हर प्रोजेक्ट की वास्तविक लागत, लाभ-हानि की सही जानकारी मिल सके। आरएसआरडीसी की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करते हुये उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के रोड कॉर...