मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा जिले के मूल निवासी जाने-माने रंगकर्मी और फिल्म अभिनेता श्री भूपेश पांडेय अब नहीं रहे

मुख्यमंत्री की संवेदना जयपुर, 23 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा जिले के मूल निवासी जाने-माने रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता श्री भूपेश पंड्या के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री गहलोत ने कहा कि श्री पंड्या ने विभिन्न नाटकों, फिल्मों एवं धारावाहिकों के जरिए अपनी सशक्त अभिनय प्रतिभा की छाप छोड़ी। ऎसे होनहार अभिनेता का असामयिक निधन रंगकर्म के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।