नई कृषि नीति के विरोध में आगामी 25 सितंबर को जापा ने किया बिहार बंद का ऐलान

देश का दर्पण न्यूज़( बिहार वैशाली) रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट

नयी कृषि नीति के विरोध में आगामी 25सितंबर को जपा ने किया बिहार बंदक का ऐलान

वैशाली।जिले के विभिन्न प्रखंडों में आगामी 25 सितंबर को आयोजित बिहार बंद सफल बनाने की नियत से जन अधिकार पार्टी (लो) के बैनर तले केन्द्र सरकार द्वारा नई कृषि नीति, बिहार में बढते अपराध, बेरोजगारी, महंगाई, हत्या, बलात्कार के विरोध में नुक्कड़ सभा का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश सिंह ने की।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पार्टी जिला अध्यक्ष रमण आजाद ने कहा कि केन्द्र सरकार काँंन्ट्रैक्ट फ्रीजिंग बिल लाकर किसानों को उसी जमीन पर मजदूर बना रहा है ।इस बील से खेतीहर, मजदुर, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक बेरोजगार होगे और अन्य प्रदेश के लिए पलायन होना उनकी मजबुरी होगी।
उक्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष राकेश रंजन यादव ने संबोधित करते कहा कि सरकार अपने निकटतम उद्योगपति को लाभ  पहुंचाने की  नियत से किसानों को  धोखा  दे  रही है आवश्यक  वस्तुओं  अधिनियम  को  संशोधित कर जमाखोरों  को बढ़ावा  दे  रही है जिसका परिणाम आम आवाम  को महंगाई  की  मार झेलनी  पड़ेगी। उन्होंने आगे  कहा कि  नयी कृषि नीति के  विरोध में आगामी 25 सितंबर  को जन  अधिकार पार्टी बिहार  बंद का आयोजन किया गया है। पार्टी  के चिकित्सा प्रकोष्ठ के  जिला अध्यक्ष  शशि  भूषण राय ने कहा  पार्टी द्वारा  आयोजित बिहार  बंद की  सफलता को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया है। इस  मौके पर  युवा  परिषद के  युवा उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार  राय, गोरौल किसान  प्रकोष्ठ  अध्यक्ष  विन्देश्वर  राय, कोपेन्द्र राय समेत  अन्य  कार्यकर्ता गण  उपस्थित  थे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*