जेसीटीएसएल की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को राज्य सरकार ने किराया घटाकर किया राहत प्रदान
www.deshkadarpan.com.जेसीटीएसएल की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को राज्य सरकार ने किराया घटाकर की राहत प्रदान
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आमजन को राहत प्रदान करते हुए जेसीटीएसएल की बसों में किराया कम कर दिया है। इसी क्रम में श्री शांति धारीवाल मंत्री स्वायत शासन विभाग ने जेसीटीएसएल के संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। बताया गया है कि कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात में जेसीटीएसएल यात्रीयों और स्टाफ को संक्रमण से बचाव हेतु एतिहयात के तौर पर अनेक कदम उठाए हैं इसी दृष्टिकोण से जेसीटीएसएल की बसों में पूर्व में अनुमत सीटों की 50 फीसदी सीटों पर ही यात्रीयों को बिठाने के निर्देश जारी किए गए थे। अब बसों में अनुमत समस्त सीटों पर यात्री बिठाए जाने का निर्णय लेकर जारी किए जा चुके है। आमजन द्वारा बढ़ाए गए किराए को लेकर व्यक्त की गई आपत्ती को ध्यान में रखते हुए जेसीटीएसएल बोर्ड की बैठक में किराए पर पुनर्विचार करने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसकी पालना में श्री नवीन जैन प्रबंध निदेशक जेसीटीएसएल द्वारा संशोधित किराया प्रस्ताव तैयार करवाया गया तथा जेसीटीएसएल बोर्ड के अध्यक्ष श्री भवानी सिंह देथा एवं श्री शांति धारीवाल ने इसे मंजूरी प्रदान की है।
Comments
Post a Comment