Posts

Showing posts from November, 2023

कोटा में फिर कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ।।

Image
कोटा फरीद खान कोटा में फिर कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ।। कोटा।शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर फर्स्ट इलाके में नीट की तैयारी कर रही एक कोचिंग छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया आत्महत्या के कोई कारण सामने नहीं आए हैं। छात्रा निशा यादव उत्तर प्रदेश के औरैया के निवासी थी। परिजनों के कोटा पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। छात्रा के पिता आसान सिंह यादव ने बताया कि उनकी बेटी निशा यादव मई के महीने में ही नीट की तैयारी करने के लिए कोटा आई थी। वह पढ़ने में बहुत होशियार थी। टेस्ट में भी उसके बहुत अच्छे मार्क्स आते थे। इस बीच में वह लगातार कोटा आते-जाते रहे हैं और अभी दिवाली पर भी बेटी को अपने साथ गांव लेकर गए थे। बीती रात भी उससे बात हुई थी इसके बाद दोबारा जब फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया। कुछ संदेह होने पर हॉस्टल स्टाफ को बताया गया। निशा ने जब हॉस्टल के अपने रूम का दरवाजा अंदर से नहीं खोला तो पुलिस को भी सूचना दी गई। दरवाजा तोड़ने पर निशा फंदे से झूलती हुई मिली। निशा के पिता ने कहा कि पढ़ाई के तना...

हुगली, (पश्चिम बंगाल )गौरहाटी के ईएसआई अस्पताल में मजदूर की मौत को लेकर तनाव।

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास हुगली, पश्चिम बंगाल गौरहाटी के ईएसआई अस्पताल में मजदूर की मौत को लेकर तनाव। 27/11/2023 को भद्रेश्वर बबूरबाजार निवासी जूटमिल मजदूर अनिल सिंह का 19 वर्षीय पुत्र रोबिन चंदननगर थाना अंतर्गत इस अस्पताल में आया था। उसे भर्ती कराया गया था पेट में संक्रमण के कारण 12 नवंबर को गौरहाटी के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हां। फिर बजबज रेफर कर दिया गया। कल रात 12:15 बजे घर के लोगों को सूचना दी गई कि रोबिन ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद घर के लोग समेत कई लोग मौके पर पहुंचे। गौरहाटी ईएसआई अस्पताल पहुंचे. खबर पाकर भद्रेश्वर चंदननगर थाने की पुलिस आ गयी. उत्तेजित भीड़ ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया. उनका दावा था कि मरीज आत्महत्या नहीं कर सकता था. उसकी हत्या की गयी है. उनकी मांग है कि उचित जांच के बाद दोषियों को सजा दी जाये.

हुगली, (पश्चिम बंगाल )गौरहाटी के ईएसआई अस्पताल में मजदूर की मौत को लेकर तनाव।

रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास हुगली, पश्चिम बंगाल गौरहाटी के ईएसआई अस्पताल में मजदूर की मौत को लेकर तनाव। 27/11/2023 को भद्रेश्वर बबूरबाजार निवासी जूटमिल मजदूर अनिल सिंह का 19 वर्षीय पुत्र रोबिन चंदननगर थाना अंतर्गत इस अस्पताल में आया था। उसे भर्ती कराया गया था पेट में संक्रमण के कारण 12 नवंबर को गौरहाटी के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हां। फिर बजबज रेफर कर दिया गया। कल रात 12:15 बजे घर के लोगों को सूचना दी गई कि रोबिन ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद घर के लोग समेत कई लोग मौके पर पहुंचे। गौरहाटी ईएसआई अस्पताल पहुंचे. खबर पाकर भद्रेश्वर चंदननगर थाने की पुलिस आ गयी. उत्तेजित भीड़ ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया. उनका दावा था कि मरीज आत्महत्या नहीं कर सकता था. उसकी हत्या की गयी है. उनकी मांग है कि उचित जांच के बाद दोषियों को सजा दी जाये.

जयपुर एसीबी की कोटा में बड़ी कार्रवाई यूआईटी एक्सईएन के आवास और हॉस्टल पर मारा छापा।।

Image
कोटा फरीद खान जयपुर एसीबी की कोटा में बड़ी कार्रवाई यूआईटी एक्सईएन के आवास और हॉस्टल पर मारा छापा।। कोटा। नगर विकास विकास के अधीक्षण अभियन्ता कमल मीणा के आवास और उनके हॉस्टल सहित दफ्तरों में सर्चिंग की कार्रवाई की। जयपुर एसीबी की तीन टीमें यूआईटी एक्सईएन कमल मीणा के आवास हॉस्टल और यूआईटी कार्यालय पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामले को लेकर की जा रही बताते हैं। हम आपको बता दें कि कमल मीणा यूआईटी में डेपुटेशन पर एक्सईएन के रूप में तैनात है। कमल मीणा मूल रूप से एग्रीकल्चर विभाग में एईएन के पद पर कार्यत थे और फिलहाल डेपुटेशन पर यूआईटी में x en का कार्यभार देख रहे हैं। कमल मीणा चंबल रिवर फ्रंट के निर्माण कार्य से सीधे तौर पर जुड़े रहे हैं। संभवत निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति को लेकर ही कमल मीणा पर एसीबी की कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई के बाद बड़ी काली कमाई और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होने की संभावना है।

रिसड़ा के सुरखी घाट पर हुआ काशी के तर्ज पर भव्य गंगा आरती और दीपदान कार्यक्रम का आयोजन।

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास हुगली, पश्चिम बंगाल  रिसड़ा के सुरखी घाट पर हुआ काशी के तर्ज पर भव्य गंगा आरती और दीपदान कार्यक्रम का आयोजन। नदी में प्रवाहित किए गए 2100 दीप, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रिसड़ा सुरखी घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन कर देव दिवाली मनाई गई इस दौरान पवित्र गंगा नदी में 2100 दीप प्रवाहित किए गए नदी में प्रवाहित किए गए दीपों की छटा देखने को बन रही थी । गंगा आरती और दीपोत्सव का भव्य नजारा देखने के लिए नदी तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा शंखनाद के साथ गंगा आरती और दीपोत्सव की शुरुआत हुई इस दौरान बड़ी तादात में महिलाएं बच्चे वृद्ध युवा नदी तट पर एकत्रित हुए वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा आरती और दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई। श्री कृष्णा पथ परिवार वृंदावन रिसड़ा के तरफ से दीपदान और गंगा आरती का आयोजन हुआ ।

रिसड़ा के सुरखी घाट पर हुआ काशी के तर्ज पर भव्य गंगा आरती और दीपदान कार्यक्रम का आयोजन।

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास हुगली, पश्चिम बंगाल  रिसड़ा के सुरखी घाट पर हुआ काशी के तर्ज पर भव्य गंगा आरती और दीपदान कार्यक्रम का आयोजन। नदी में प्रवाहित किए गए 2100 दीप, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रिसड़ा सुरखी घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन कर देव दिवाली मनाई गई इस दौरान पवित्र गंगा नदी में 2100 दीप प्रवाहित किए गए नदी में प्रवाहित किए गए दीपों की छटा देखने को बन रही थी । गंगा आरती और दीपोत्सव का भव्य नजारा देखने के लिए नदी तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा शंखनाद के साथ गंगा आरती और दीपोत्सव की शुरुआत हुई इस दौरान बड़ी तादात में महिलाएं बच्चे वृद्ध युवा नदी तट पर एकत्रित हुए वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा आरती और दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई। श्री कृष्णा पथ परिवार वृंदावन रिसड़ा के तरफ से दीपदान और गंगा आरती का आयोजन हुआ ।

पश्चिम बंगाल के हुगली मे बीजेपी का प्रतिवादी जनसभा शुभेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर निशाना

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास हुगली, पश्चिम बंगाल  पश्चिम बंगाल के हुगली मे बीजेपी का प्रतिवादी जनसभा शुभेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर निशाना ,, पश्चिम बंगाल में बेलगाम भ्रष्टाचार के खिलाफ मे हुगली जिला बीजेपी के ओर से सिंगूर रेलवे स्टेशन के संलग्न में प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया, बंगाल विधानसभा के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी, सांसद लॉकेट चटर्जी, प्रियंका ट्रिव्वाल, जिला अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे , शुभेंदु अधिकारी अपने संबोधन में बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता सरकार के राज में हर विभाग मे भ्रष्टाचार फैला है यहां नौकरियां चोरी हो जाती है, केंद्र सरकार जो गरीबों को राशन भेजती है उस राशन को भी तृणमूल के नेता चोरी कर लेते हैं, सौ दिन जॉब कार्ड का पैसा में भ्रष्टाचार हुआ है और तो और टीएमसी के लोग इतने गिरे हैं विधवा भाता का पैसा भी नहीं छोड़ते विधवा भाता के पैसे में भी भ्रष्टाचार होता है टीएमसी के नेता टॉयलेट का पैसा भी खा जाते हैं दो हजार ग्यारह के पहले यहां के स्थानीय विधायक पंचर साइकिल लेकर घूमता था फटा हुआ पैजामा पहनता था बीड़ी पीता था और आधा पीने के बाद उसे बु...

Rajasthan Election 2023: रिकॉर्ड वोटिंग के साथ राजस्थान विधानसभा चुनाव संपन्न, इस बार 0.25 फीसदी बढ़ा मत प्रतिशत

Image
https://youtu.be/eXpJtfSgyWs?si=sgcp7b6GYg5QCRYZ Rajasthan Election 2023: रिकॉर्ड वोटिंग के साथ राजस्थान विधानसभा चुनाव संपन्न, इस बार 0.25 फीसदी बढ़ा मत प्रतिशत जयपुर: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर शनिवार को मतदान हुआ. इस बार के चुनाव में 74.96% मतदान हुआ है. इस बीच यह साफ हो गया है कि इस बार पिछले साल से 0.25% ज्यादा मतदान हुआ है. आपको बता दें कि 2018 में राजस्थान में 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ था.   प्रदेश में कल शाम 5 बजे बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदान रहा: अजमेर- 65.75%, अलवर- 69.71% मतदान बांसवाड़ा- 72.49%, बारां- 73.12% मतदान बाड़मेर- 69.58%, भरतपुर- 67.26% मतदान भीलवाड़ा- 68.39%, बीकानेर- 66.56% मतदान बूंदी- 70.40%, चित्तौड़गढ़- 69.68% मतदान चूरू- 70.22%, दौसा- 67.29% मतदान धौलपुर- 74.11%, डूंगरपुर- 65.86% मतदान गंगानगर- 72.09%, हनुमानगढ़- 75.75% मतदान जयपुर- 69.22%, जैसलमेर- 76.57% मतदान जालोर- 64.10%, झालावाड़- 73.37% मतदान झुंझुनूं- 68%, जोधपुर- 64.32% मतदान करौली- 65.12%, कोटा- 70.02% मतदान नागौर- 66.73%, पाली- 60.71% मतदान प्रतापगढ़- 73.36%, राजसमंद- 66.7...

जयपुर। विधानसभा चुनाव नामांकन 2023 के चौथे दिन गुरुवार 2 नवंबर को आदर्शनगर विधान सभा सीट से आम आदमी प्रत्याशी उमर दराज कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन भरने पहुंचे।

Image
https://youtu.be/r1gu43AVaE8?si=zU8JAyW_16iLEAcu उमर दराज की नामांकन रैली में भारी संख्या में शामिल हुए लोग जयपुर। विधानसभा चुनाव नामांकन 2023 के चौथे दिन गुरुवार 2 नवंबर को आदर्शनगर विधान सभा सीट से आम आदमी प्रत्याशी उमर दराज कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन भरने पहुंचे। नामांकन भरने से पहले सुबह 11 बजे प्रत्याशी उमर दराज ने दरगाह आदमाशाह पहुंच कर दुआ मांगी बाद माता का मन्ड से रैली का आगाज किया। घाटगेट स्थित नवाब का चौराहा चुनाव कार्यालय से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। पार्टी वाई अध्यक्ष, कार्यकर्ता व समर्थक मोटर साइकिल, कार, ई रिक्शा गाड़ियों से नामांकन कराने पहुंचे। प्रत्याशी उमर दराज के साथ नवीन पाल्वाल राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, राजस्थान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया, लीगल विंग उपाध्यक्ष एंवम चरिश प्रवक्ता अमित शर्मा लियो, आदर्श नगर विधान सभा अध्यक्ष आकाश सिंह, उपाध्यक्ष अलीम पटेल जी, बहीद पटेल जी मनोद दादा हाथी चाले इमरान खान, इनायत केली, अन्य लोग मौजूद रहे