कोलायत जमीन खरीद प्रकरण पर राबटॅ वाड्रा की पर पाचॅ फरवरी तक रोक।18/12/19

www.deshkadarpannews.com. कोलायत जमीन खरीद प्रकरण / राबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी पर पांच फरवरी तक जारी रहेगी रोक, हाईकोर्ट में आज नहीं हो पाई सुनवाई राबर्ट वाड्रा। राबर्ट वाड्रा। ईडी ने की थी आज ही अंतिम बहस शुरू करने की मांग देशकादपॅण.न्यूज: Dec 18, 2019, जोधपुर. राबर्ट वाड्रा से जुड़े बीकानेर के कोलायत में 275 बीघा जमीन खरीद-फरोख्त के मामले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े हाई प्रोफाइल मामले में स्काइलाइट प्राइवेट हॉस्पिटलिटी और बिचौलिए महेश नागर की ओर से दायर याचिका पर हाईकोर्ट न्यायाधीश मनोज गर्ग की एकलपीठ में सुनवाई समय अभाव के चलते टल गई। अब इस मामले में आगामी 5 फरवरी को फिर सुनवाई होगी। तब तक वाड्रा की गिरफ्तारी पर रोक जारी रहेगी। हाईकोर्ट न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग की कोर्ट ने आज अधिवक्ता भंवर सिंह मेड़तिया की मृत्यु के बाद कोर्ट में 3:45 पर रेफरेंस के आयोजन का हवाला देते हुए सुनवाई आगामी 5 फरवरी को नियत करने का आदेश दिया। हालांकि ईडी की ओर से पक्ष रखते हुए एएसजी राज दीपक रस्तोगी ने कोर्ट से आग्रह किया कि इस मामले में आज अंतिम बहस शुरू कर दी जाए। एएसजी राज दीपक रस्तोगी ने कोर्ट को...