पुलिस कांस्टेबल को छात्राओं ने पिटा विडियो हुआ वायरल।18/12/19
www.deshkadarpannews.com. राजस्थान / कांस्टेबल ने छात्राओं को छेड़ा, मोबाइल नंबर लिखी पर्ची दी; ग्रामीणों ने पीटा, वीडियो वायरल मामला धौलपुर के पूंठपुरा गांव का है। मामला धौलपुर के पूंठपुरा गांव का है। धौलपुर में स्कूल की छुट्टी के बाद कांस्टेबल ने छात्राओं का बाइक से पीछा भीकिया पीटे जाने पर बेशर्मकांस्टेबल बोला- लड़की ने देखा तो नंबर देने के लिए पीछे आया ।देशकादपॅण.न्यूज: Dec 18, 2019, धौलपुर.जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के पूंठपुरा गांव में शनिवार काे बाइक सवार कांस्टेबल पप्पूराम घर लाैट रही छात्राओं से छेड़छाड़ करने लगा। यही नहीं मोबाइल नंबर लिखी पर्ची एक छात्रा को देने लगा। छात्रा का विराेध और शोर सुनकर वहां ग्रामीण एकत्र हाे गए और उन्हाेंने कांस्टेबल की लात-घूसाें से जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल कुछ ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर इसे वायरल भी कर दिया। ग्रामीणों ने कांस्टेबल के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है। घटना शनिवार को उस समय की है जब छुट्टी होकर छात्राएं लौट रही थी। इसी दौरान कांस्टेबल ने छेड़छाड़ की। एसपी ने शनिवार को ही कांस्टेबल को लाइन भेज दिया। आरोपी बोला- लड़की ने देखा तो नंबर देने के लिए पीछे आया अपनी हरकतों पर शर्मिंदगी महसूस करने के बजाय कांस्टेबल पप्पूराम ने पिटाई के बाद ग्रामीणों को पूछने पर बताया कि जाते हुए एक छात्रा ने उसकी ओर देखा। उसे लगा कि छात्रा से उसकी बात हो जाएगी। इसलिए वह पीछे आ गया। जब वह पर्ची में मोबाइल नंबर देने लगा तो छात्रा ने मना कर दिया और सहेलियों को बुलाकर शोर मचाना शुरू कर दिया। कांस्टेबल पर कार्रवाई होगी, लेकिन पीटना गलत : एसपी एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा- कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई होगी, लेकिन पुलिसकर्मी की पिटाई कर वीडियो वायरल करना गलत है। पिटाई करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ भी केस दर्ज किया । www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment