Posts

एक जिले से दुसरे जिले मे जाने वाले के लिए क्वारेंटीन अनिवायॅ नही ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।

Image
www.deshkadarpannews.com.       एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले के लिए क्वारेंटीन अनिवार्य नहीं ः मुख्यमंत्री जयपुर, 15 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि करीब दो माह से चल रहे लॉकडाउन की पीड़ा झेल रहे प्रवासियों एवं श्रमिकों को संबल देने के लिए क्वारेंटीन शिविरों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे श्रमिकों की तकलीफ को समझें और क्वारेंटीन सेंटरों में रह रहे इन श्रमिकों के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज लागू करें, ताकि संकट की इस घड़ी में उन्हें राहत मिल सके। ग्राम स्तरीय क्वारेंटाइन समितियों तक भी इन नवाचारों को पहुंचाया जाए। श्री गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रवासियों के सुरक्षित आवागमन, क्वारेंटीन एवं शिविरों की व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन की रक्षा करना और मुसीबत के समय में प्रवासियों की पीड़ा को कम करना हमारा ध्येय होना चाहिए। अधिकारी इसकी गहन मॉनिटरिंग करें कि क्वारेंटीन सेंटरों और शिविरों में श्रमिकों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पडे़। श्र...

मुरादाबाद गौरव दिक्षित दरोगा पर 3000रूपय घुस का आरोप /बिलारी मे अधिकारी...

Image

मुरादाबाद गौरव दिक्षित दरोगा पर 3000रूपय घुस का आरोप /बिलारी मे अधिकारी...

Image

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद मे गौरव दिक्षित दरोगा पर 3000 रूपया घुस लेने का लगा आरोप।

शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश की राहत कि माॅग किया राधाकृष्णन शिक्षक संघ ।

www.deshkadarpannews.com.  पिछले लगभग पौने दो माह से कार्य कर रहे तथा मुख्यावास पर उपस्थित शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश की राहत दी जाए व उपार्जित अवकाश का लाभ दिया जाए* राज्य सरकार से राधाकृष्णन शिक्षक संघ ने ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों को राहत देने की मांग की । प्रदेशाध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि 1-पिछले लगभग पौने दो माह से जो शिक्षक शिक्षिकाएं कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे हैं चाहे वह वैलनेस सेंटर पर हो, नाके पर हो,होम क्वारटाइन की हो या सर्वे की हो उनको 17 मई से होने वाले ग्रीष्मावकाश में उनके घर जाने की अनुमति प्रदान की जाए । तथा उनके आवागमन के साधन सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाएं। 2-कोविड ड्यूटी में नियुक्त शिक्षकों के अतिरिक्त1,63000 लगभग शिक्षक शिक्षिकाएं अपने मुख्यावास पर दिनांक 14 अप्रैल को शाला दर्पण पर हुई उपस्थिति अनुसार उपस्थित थे वह आज दिनांक तक भी लगातार अपने मुख्यावास पर ही अपनी उपस्थिति दे रहे हैं इन्हें भी 17 मई से ग्रीष्मावकाश का लाभ देकर घर जाने की अनुमति प्रदान की जाए क्योंकि इन्होंने भी लगातार अपने मुख्यावास पर रहकर अपनी सेवाएं प्रदान की है। 3- अनेकों शिक्षक शिक्षिका ऐसे ह...

जयपुर मुरलीपुरा मे दो करोना पाॅजेटीभ और गुटका जदाॅ के सिगरेट का बम्पर गैरकानुनी सेल, मुरलीपुरा मे कोरोना से लड़ रहे डाक्टरो से गालोगलौज।

Image
www.deshkadarpannews.com. तम्बाकू और गुटखे की सरेआम हो रही धड़ल्ले से कालाबाजारी जयपुर रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी गुलाबी नगरी कहा जाने वाला जयपुर शहर के आसपास के ग्रामीण इलाके व शहर के आसपास के इलाके में धड़ल्ले से पान बीड़ी सिगरेट गुटखा तम्बाकू की सरेआम कालाबाजारी हो रही है।एक ओर तो सरकार इस पर रोक लगाकर कोरोना महामारी से निपटने का प्रयास कर रही है क्योंकि गुटखे व तम्बाकू को खाकर थूकने से संक्रमण फैलने का डर रहता है जब हमारे संवाददाता द्वारा स्टिंग ऑपरेशन किया गया तो यह बात सामने आई है जिस गुटके की कीमत5₹ है उस गुटके को 17₹ व 20 ₹में बेचा जा रहा है वह तंबाकू के पाउच जो 10₹ का मिलता था उसको 80 ₹ तक बेचा जा रहा है! दुकानदार से पूछने पर उन्होंने कहा कि गुटके तो हर जगह बिक रहे हैं ! इस बात को लेकर हमारे संवाददाता ने पुलिस महकमे को भी सूचना दी लेकिन पुलिस भी रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है इस तरह से गुटका तंबाकू सिगरेट के व्यापार करने वालों के हौसले बुलंद है ! तानसेन गुटके के पैकेट 750 ₹ का बेच रहे हैं वह सिगरेट जो 10₹ की है उसको 20 ₹ तक बेच रहे हैं जब सरकार ने इन चीजों को बं...

बिहार के वैशाली जिला के चेहराकला मे गेहु के खरीद मे रोक।

Image
www.deshkadarpannews.com. ( बिहार , वैशाली रमेश प्रसाद सिंह ) वैशाली जिले में पैक्स अध्यक्षों ने गेहुं की आधिप्राप्ती करने में हाथ खड़ा कर दिया है। इस मामले में व्यापार मंडल अध्यक्ष चेहराकलां अध्यक्ष अशोक कुमार ने सरकार इस की ढुलमुल नीति के कारण गेहूं की खरीदारी करने से इंकार कर दिया है। बीडीओ सह एम ओ अवधेश कुमार ने पैक्स अध्यक्षों के रासन व वितरण के उठाव वितरण पर रोक लगा दिया है। उक्त पैक्स पीडीएस प्रणाली बिक्रेता के संबंधित उपभोक्ताओं को एम ओ ने निकटवर्ती जनवितरण प्रणाली बिक्रेता टैग कर दिया । अप्रैल 20 माह के किरासन तेल के उठाव व वितरण के एम ओ जन वितरण प्रणाली बिक्रेता को आदेश दे दिया था। जिसके खिलाफ व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार समेत अन्य पैक्स अध्यक्षों ने एस डी ओ मिलकर शिकायत की। इसके अलावा चेहराकलां व्यापार मंडल अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अशोक कुमार से अन्य विंदु के विशेष बातचीत की गई। www.deshkadarpannews.com.