Posts

रूस में बड़ा रेल हादसा: पैसेंजर ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतरे, 70 लोग घायल

  रूस में बड़ा रेल हादसा: पैसेंजर ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतरे, 70 लोग घायल मॉस्को 27 जून (पी एम ए) रूस के उत्तर-पश्चिमी कोमी क्षेत्र में एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे में कम से कम 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी ने रूस की सरकारी रेलरोड कंपनी के हवाले से बताया कि बुधवार को ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 70 यात्री घायल हुए हैं. फिलहाल, हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. आपातकालीन सेवाएं और मेडिकल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. समाचार एजेंसी ने मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया कि भारी बारिश दुर्घटना का संभावित प्रमुख कारण हो सकती है. यात्री ट्रेन उत्तर पूर्वी कोमी में वोरकुटा से नोवोरोस्सिएस्क के ब्लैक सी बंदरगाह जा रही थी. ट्रेन में 200 से ज्यादा यात्री सवार थे. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसा बुधवार को इंटा शहर के पास हुआ.

इमरजेंसी के खिलाफ लोकसभा में निंदा प्रस्ताव लाने से कांग्रेस नाराज, ओम बिरला से मिले राहुल गांधी

 इमरजेंसी के खिलाफ लोकसभा में निंदा प्रस्ताव लाने से कांग्रेस नाराज, ओम बिरला से मिले राहुल गांधी नई दिल्ली 27 जून (पी एम ए) संसद में आपातकाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने से कांग्रेस आलाकमान नाराज बताया जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मुलाकात की। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा अध्यक्ष द्वारा आपातकाल पर दिए गए प्रस्ताव पर नाराजगी व्यक्त की है। निंदा प्रस्ताव टाला जा सकता था- वेणुगोपाल इस विषय पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि स्पीकर की कुर्सी दलगत राजनीति से ऊपर है। माननीय अध्यक्ष ने बुधवार को राजनीतिक टिप्पणियों के साथ जो कहा, वह संसदीय परंपराओं का उपहास है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से राजनीतिक था और इसे टाला जा सकता था। हालांकि, राहुल गांधी व लोकसभा अध्यक्ष के बीच हुई मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी। इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी के साथ इंडिया गठबंधन के कई नेता भी शामिल रहे। वेणुगोपाल ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र दूसरी ओर लोकसभा में आपातकाल के जिक्र के मुद्दे पर केसी. वेणुगोपाल ने लोकसभ...

भाजपा नेताओं के ठाकरे, अन्य से मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी

  भाजपा नेताओं के ठाकरे, अन्य से मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी मुंबई 27 जून (पी एम ए) महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं को अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी शिवसेना-यूबीटी के शीर्ष नेताओं के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत करते हुए देखा गया। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधान भवन में लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे और अचानक वहां डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंच गए। जब लिफ्ट रुकी तो उसमें मौजूद कुछ लोगों को बाहर जाने को कहा गया। फडणवीस ने ठाकरे को अपने साथ आने का इशारा किया। प्रवीण दारकेकर और मंत्री चंद्रकांत पाटिल जैसे अन्य लोग पहले से ही लिफ्ट के अंदर मौजूद थे। मुस्कुराते हुए ठाकरे ने उनकी बात मान ली और ग्राउंड फ्लोर से ऊपर की मंजिल पर चले गए। लेकिन उतरने के बाद दोनों विपरीत दिशाओं में चले गए। बाद में जब मीडियाकर्मियों ने ठाकरे से कुछ पूछना चाहा तो उन्होंने सहजता से जवाब दिया कि यह महज संयोग था और कुछ नहीं। एक अन्य घटनाक्रम में पाटिल ने ठाकरे, विपक्ष के नेता (परिषद) अंबादास दानवे, पूर्व मंत्री अनिल परब और अन्य लोगों से शिवसेना-य...

फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी कर रहे चार प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक बर्खास्त

  फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी कर रहे चार प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक बर्खास्त श्रावस्ती/ लखनऊ 27 जून (पी एम ए) फर्जी व कूट रचित दस्तावेज के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात चार प्रधानाध्यापक व एक सहायक शिक्षक को मंगलवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इनके विरुद्ध एफआईआर कराने के साथ ही उनसे नियुक्ति से अब तक के वेतन की रिकवरी भी कराई जाएगी. कुछ अन्य शिक्षक भी संदेह के दायरे में हैं जिनके विरुद्ध विभागीय जांच कराई जा रही है. सिरसिया विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बगही में तैनात प्रधान शिक्षक अनूप कुमार ने फर्जी मार्कशीट व कूटरचित दस्तावेज के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी हथियाया था. जो मौजूदा समय प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात था. इसकी जांच में पुष्टि के बाद उसे मंगलवार सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इसी तरह गिलौला विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिपरी में तैनात प्रधान शिक्षिका रीता देवी, हरिहरपुररानी के प्राथमिक विद्यालय असई पुरवा में तैनात प्रधान शिक्षक सुभाष चंद्र, गिलौला के प्राथमिक विद्यालय परेवपुर में तैनात प्रधान शिक्षिका चंद्रप्रभा त्रिपाठी व जमुनहा के प्र...

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद भवन परिसर में प्रदर्शन

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद भवन परिसर में प्रदर्शन नई दिल्ली 27 जून (पी एम ए) आम आदमी पार्टी के लोकसभा व राज्यसभा सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे इन सांसदों का कहना था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत है। सीबीआई कार्रवाई के खिलाफ हाथों में तख्ती लिए इन सांसदों ने 'तानाशाही नहीं चलेगी', 'केजरीवाल को रिहा करो' के नारे लगाए। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि वे सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मुद्दे पर राज्यसभा में भी प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद राष्ट्रपति के अभिभाषण का भी बहिष्कार करेंगे। आम आदमी पार्टी को इस मुद्दे पर शिवसेना (यूबीटी) का समर्थन भी मिला है। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया, ये आपातकाल से भी अधिक तानाशाही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर संसद में सवाल पूछे जाएंगे। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उनकी ...

नए सिमकार्ड लेने के लिए अब करना होगा सात दिनों का इंतजार

नए सिमकार्ड लेने के लिए अब करना होगा सात दिनों का इंतजार नई दिल्ली 27 जून (पी एम ए) एक जुलाई से सिमकार्ड को लेकर नियम बदलनेवाले है. ट्राई ने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमों में बदलाव किए है. फिर एक बार अब सिमकार्ड को लेकर नियम बदलनेवाले है. मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी को लेकर नियम में बदलाव का निर्णय लिया गया है. सिम स्वैप फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए ट्राई ने ये निर्णय लिया है.  सिमकार्ड चोरी जाने पर या खराब हो जाने की स्थिति में आपको थोड़े दिन इंतजार करना होगा. इससे पहले सिमकार्ड चोरी हो जाने पर या खराब हो जाने पर आप दुकान से तुरंत ही सिमकार्ड लिया करते थे. लेकिन अब उसका लॉकिंग पीरियड बढ़ाया गया है. अब नए यूजर्स को नए सिमकार्ड के लिए सात दिनों का इंतजार करना होगा. इसके बाद ही नया सिमकार्ड मिलेगा. एमएनपी नियमों में बदलाव करने के बाद अब सात दिनों का लॉकिंग पीरियड रखा गया है.  ये निर्णय ट्राई ने लिया है. फ्रॉड और धोखाधड़ी रोकने के लिए ये निर्णय लिया गया है. कई मामलों में देखा गया है की एक बार सिमकार्ड चोरी होने के बाद वो नंबर दुसरे सिमकार्ड पर एक्टिवेट किया गया. इसके बाद और कई घटन...

प्रयागराज में पटरी से उतरी मालगाड़ी, दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित

प्रयागराज में पटरी से उतरी मालगाड़ी, दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित प्रयागराज 27 जून (पी एम ए) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार दोपहर मालगाड़ी पटरी से उतर गई. खाली मालगाड़ी प्रयागराज जंक्शन से नैनी स्टेशन के लिए दोपहर तीन बजे रवाना हुई. कुछ देर बाद सूचना मिली की मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. प्रयागराज में निरंजन डॉट पुल के पास एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे रेल पटरी से उतर गए. मालागाड़ी के तीन वैगन (कुल 16 पहिए) पटरी से नीचे उतर गए. मालगाड़ी के डिरेल होने की घटना के बाद हड़कंप मच गया. हादसे के बाद ट्रैक पर ट्रेनों को रोक दिया गया. घटना स्थल पर छह लाइनें गुजरती हैं. इसमें दिल्ली-हावड़ा रूट अप-डाउएन पूरी तरह से बाधित रहा. जानकारी के मुताबिक स्टेशन मास्टर पवार केबिन द्वारा 3:07 बजे सूचना दी गई कि पॉइंट न. 282 और 283 के निकट गाड़ी डिरेल हो गई है, जिससे अप और डाउन लाइन ब्लॉक हो गई. सूचना मिलते ही ही वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए और रिस्टोरेशन कार्य शुरू किया. इस रूट पर करीब 2 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा है।