प्रयागराज में पटरी से उतरी मालगाड़ी, दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित

प्रयागराज में पटरी से उतरी मालगाड़ी, दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित

प्रयागराज 27 जून (पी एम ए) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार दोपहर मालगाड़ी पटरी से उतर गई. खाली मालगाड़ी प्रयागराज जंक्शन से नैनी स्टेशन के लिए दोपहर तीन बजे रवाना हुई. कुछ देर बाद सूचना मिली की मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. प्रयागराज में निरंजन डॉट पुल के पास एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे रेल पटरी से उतर गए. मालागाड़ी के तीन वैगन (कुल 16 पहिए) पटरी से नीचे उतर गए.

मालगाड़ी के डिरेल होने की घटना के बाद हड़कंप मच गया. हादसे के बाद ट्रैक पर ट्रेनों को रोक दिया गया. घटना स्थल पर छह लाइनें गुजरती हैं. इसमें दिल्ली-हावड़ा रूट अप-डाउएन पूरी तरह से बाधित रहा.

जानकारी के मुताबिक स्टेशन मास्टर पवार केबिन द्वारा 3:07 बजे सूचना दी गई कि पॉइंट न. 282 और 283 के निकट गाड़ी डिरेल हो गई है, जिससे अप और डाउन लाइन ब्लॉक हो गई. सूचना मिलते ही ही वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए और रिस्टोरेशन कार्य शुरू किया. इस रूट पर करीब 2 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता