Posts

ज्वैलर्स असोसिएशन (जस-25- दा प्रीमियम बी2बी शो) 4 से 6 जुलाई होगा जयपुर में आयोजित

Image
ज्वैलर्स असोसिएशन (जस-25- दा प्रीमियम बी2बी शो) 4 से 6 जुलाई होगा जयपुर में आयोजित ज्वैलर्स असोसिएशन (JAS-25 – दा प्रीमियम बी2बी शो) का आयोजन 4 से 6 जुलाई 2025 को जयपुर में होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित शो सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के नामी ज्वैलर्स, डीलर्स और डिज़ाइनर्स भाग लेंगे। जयपुर के रंगीन रत्नों, कुंदन-मीना और जड़ाऊ गहनों की भव्यता इस शो का मुख्य आकर्षण रहेगी। व्यापारिक दृष्टिकोण से यह शो रत्न-जड़ित आभूषणों और आधुनिक डिज़ाइनों के शानदार मेल का गवाह बनेगा। इस बी2बी प्लेटफॉर्म पर सिर्फ ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारी ही आमंत्रित होंगे, जिससे यह आयोजन एक प्रभावशाली और केंद्रित व्यापारिक अवसर बन जाता है। JAS-25 में तकनीक, ट्रेंड और ट्रेड का संगम देखने को मिलेगा, जो इसे भारत के प्रमुख ज्वैलरी एक्सपो में शुमार करता है  शो में मुख्य अतिथि के तौर पर फिल्म स्टार शाजान पदमसी शिरकत की

आमजन के परिवेदनाओं का हो रहा त्वरित निस्तारण- पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संभल शिविर बना रहता का जरिया- नल कनेक्शन शुरू होने से 80 ग्रामीणों के चेहरों पर आई मुस्कान

Image
आमजन के परिवेदनाओं का हो रहा त्वरित निस्तारण - पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संभल शिविर बना रहता का जरिया - नल कनेक्शन शुरू होने से 80 ग्रामीणों के चेहरों पर आई मुस्कान जयपुर, 26 जून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत 24 जून 2025 को ग्राम पंचायत सुल्तानिया में आयोजित शिविर में ग्रामवासी गणेश नारायण शर्मा व अन्य ने पेयजल नल कनेक्शन हेतु उपखंड अधिकारी फागी राकेश कुमार के समक्ष परिवार प्रस्तुत किया। परिवाद के तत्काल निस्तारण हेतु उपखंड अधिकारी ने सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खंड फागी सुरेश कुमार मीणा को नियमन अनुसार नल कनेक्शन करने के निर्देश दिए। पूर्व में आपसी विवाद के चलते नल कनेक्शन नहीं हो पा रहे थे उपखंड अधिकारी की समझाइए इस पर ग्राम वासियों ने आपसी मनमुटाव को दूर कर नल कनेक्शन जारी करने हेतु सहमति प्रदान की जिस पर उपखंड अधिकारी ने अपने स्तर से 100 मीटर पाइप मंगवाकर 10 घरों में नल कलेक्शन करवा कर जैसे ही पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से प्रारंभ की वैसे ही 80 ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान छा गई। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत...

खाद्य मंत्री ने वास्तविक पात्रों तक विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने और नियमित मॉनिटरिंग के अधिकारियों को दिए निर्देश—गिव अप अभियान के तहत हटाई 96 हजार 369 यूनिट

Image
खाद्य मंत्री ने वास्तविक पात्रों तक विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने और नियमित मॉनिटरिंग के अधिकारियों को दिए निर्देश— गिव अप अभियान के तहत हटाई 96 हजार 369 यूनिट जयपुर, 26 जून। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री श्री सुमित गोदारा ने निर्देश दिए कि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन की हर स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की जाए। श्री गोदारा गुरुवार को कोटपुतली–बहरोड़ कलेक्ट्रेट सभागार में अपने विभाग के अधिकारियों के साथ योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मंत्री श्री गोदारा ने गिव अप अभियान की विस्तार से समीक्षा कर अपात्र लाभार्थियों जैसे आयकरदाता, राज्य एवं केंद्र सरकार के कार्मिक, चौपहिया वाहन स्वामी एवं एक लाख से अधिक वार्षिक आय वाले परिवार द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ त्यागने की उपखंडवार प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक लक्ष्य के अनुरूप अपात्र व्यक्तियों द्वारा स्वेच्छा से योजना से बाहर होने के लिए उन्हें प्रेरित करें। इसके पश्चात अपात्र पर नियमानुसार ...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा - दिव्यांग छात्र को मिला सहारा, अब शिक्षा की राह होगी आसान—मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गणेशाराम को सौंपी इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा - दिव्यांग छात्र को मिला सहारा, अब शिक्षा की राह होगी आसान— मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गणेशाराम को सौंपी इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल किसी भी सरकार के सुशासन और नैतिकता का सबसे बड़ा पैमाना यह है कि वह सबसे पिछड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिए क्या कर रही है। राजस्थान सरकार ने पिछले 2 वर्ष में इस दिशा में अनेक प्रतिमान गढ़े हैं और इसकी ताजा कड़ी है पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा। इस पखवाड़े के तहत जोधपुर जिले की ग्राम पंचायत दईजर (पंचायत समिति केरू) में गुरूवार को आयोजित जनकल्याण शिविर में एक अनमोल क्षण तब देखने को मिला जब देसुरिया करवड़ निवासी गणेशाराम को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कर-कमलों से इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल प्राप्त हुई। गणेशाराम सुचेता कृपलानी महाविद्यालय में बी.ए. तृतीय वर्ष का विद्यार्थी है, दोनों पैरों से दिव्यांग है। कॉलेज उसके गांव से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में जन्मे गणेशाराम के पिता वृद्ध हैं और परिवार की आजीविका का कोई स्थायी स्रोत नहीं है। कॉलेज जाने के लिए उसे अब...

अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मार्ट में राजस्थान का हो वृहद प्रतिनिधित्व,ट्राईबल सर्किट प्रोजेक्ट बनाने में अन्य राज्यों के ट्राईबल म्यूजियम का करें अध्ययन - उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

Image
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मार्ट में राजस्थान का हो वृहद प्रतिनिधित्व, ट्राईबल सर्किट प्रोजेक्ट बनाने में अन्य राज्यों के ट्राईबल म्यूजियम का करें अध्ययन - उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जयपुर, 26 जून। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को जयपुर स्थित पर्यटन भवन में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आरटीडीसी अध्यक्ष श्री राजेश यादव एवं पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियार उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मार्ट्स में राजस्थान पर्यटन का वृहद प्रतिनिधित्व किये जाने की आवश्यकता बताई, जिससे अंतर्राष्ट्रीय ट्रेवल मार्ट में राजस्थान पर्यटन की प्रभावी ब्रांडिंग हो सके और राज्य को इसका गुणात्मक माइलेज मिल सके।  कोटा ट्रेवल मार्ट — दिया कुमारी ने कहा प्रदेश में जयपुर के साथ ही अन्य शहरों को भी पर्यटन की दृष्टि से आगे बढ़ाने के लिए कार्य किये जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान प्रत्येक जिले में पर्यटन की व्यापक सम्भावनायें हैं। उन्होंने ट्रेवल मार्ट को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि कोटा सहित अन्य शहरों में ट्रेवल मार्ट के आयोजनों से वहां भी देशी—वि...

पीसीपीएनडीटी टीम की बड़ी कार्रवाई —विदेश निर्मित अवैध पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बेचने वाले गिरोह को पकड़ा—एक आरोपी गिरफ्तार, गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पड़ताल जारी

Image
पीसीपीएनडीटी टीम की बड़ी कार्रवाई — विदेश निर्मित अवैध पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बेचने वाले गिरोह को पकड़ा— एक आरोपी गिरफ्तार, गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पड़ताल जारी    Desh ka Darpan News  जयपुर, 26 जून। राज्य पीसीपीएनडीटी टीम ने एक बड़ी और सफल कार्रवाई करते हुए देश में अवैध रूप से पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने पश्चिम बंगाल से जयपुर में मशीन बेचने आए गिरोह के एक प्रमुख आरोपी पश्चिम बंगाल के हुगली जिला निवासी 45 वर्षीय अमिताभ भादुरी पुत्र अशोक कुमार ब्राह्मण को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. अमित यादव के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोलकाता में गिरोह के सरगना और संबंधित कंपनी पर कार्रवाई के लिए वहां की स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि विदेश निर्मित इस पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन का बेचान करने वाले गिरोह में कई अन्य लोगों के लिप्त होने की आशंका है, जिस पर टीम गंभीरता से आगे बढ़ रही है। मिशन निदेशक एनएचएम ने बताया ...