22/6/19 पिलेटस विमान सौदे में भंडारी और वायु सेना अफसरों पर मामला दर्ज !
2895 करोड़ के 75 प्रतिशत विमानों की खरीद में प्रक्रिया की अनदेखी ; ( नई दिल्ली )सीबीआई ने भारतीय वायु सेना के लिए 2009 में लगभग ₹2895 करोड़ रुपए की लागत से75 पिलेट्स बेसिक ट्रेनर विमान सौदे में भ्रष्टाचार को लेकर विवादास्पद हथियार कारोबारी संजय भंडारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, सीबीआई ने सौदे के संबंध में भंडारी के आवास और कार्यालय में छापे भी मारे ! यह कार्रवाई सीबीआई द्वारा 3 साल पुरानी जांच के नतीजे के बाद की गई ,जिसमें अभियुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला पाया गया! सीबीआई ने भारतीय वायु सेना ,रक्षा मंत्रालय ,के एक अज्ञात अधिकारी के साथ ही स्विट्जरलैंड स्थित पिलेट्स एयरक्राफ्ट लिमिटेड के अनाम अधिकारियों पर भी मामला दर्ज किया है, उन्होंने कहा कि स्विस कंपनी 2009 में मांगी गई निविदाओं के लिए आवेदकों में से एक थी, सीबीआई ने आरोप लगाया कि कंपनी ने ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशकों भंडारी और विमल स्क्रीन के साथ मिलकर अपरा...