Posts

Showing posts from June, 2019

22/6/19 पिलेटस विमान सौदे में भंडारी और वायु सेना अफसरों पर मामला दर्ज !

 2895 करोड़ के 75 प्रतिशत विमानों की खरीद में   प्रक्रिया की अनदेखी ; ( नई दिल्ली )सीबीआई ने   भारतीय वायु सेना के लिए 2009 में लगभग ₹2895   करोड़ रुपए  की लागत  से75  पिलेट्स बेसिक ट्रेनर विमान सौदे में भ्रष्टाचार  को लेकर विवादास्पद हथियार कारोबारी संजय भंडारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है,   सीबीआई ने सौदे के संबंध में भंडारी के आवास  और कार्यालय में छापे भी मारे !  यह कार्रवाई सीबीआई द्वारा 3 साल पुरानी जांच के   नतीजे के बाद की गई ,जिसमें अभियुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला पाया गया!   सीबीआई ने भारतीय वायु सेना ,रक्षा मंत्रालय ,के  एक अज्ञात अधिकारी   के साथ   ही स्विट्जरलैंड स्थित  पिलेट्स एयरक्राफ्ट लिमिटेड के अनाम अधिकारियों पर भी मामला दर्ज किया है, उन्होंने कहा कि स्विस कंपनी  2009 में मांगी गई  निविदाओं के लिए आवेदकों में से एक थी,  सीबीआई ने आरोप लगाया कि कंपनी ने  ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशकों   भंडारी और विमल स्क्रीन के साथ मिलकर  अपरा...

22/6/19 मोबाइल फोन से लगे रहने के कारण निकलने लगे हैं सिंग!

 वाशिंगटन; मोबाइल से चिपके रहने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है, मोबाइल हमारे शरीर के अंदर अस्थि पंजर यानी कि कंकाल को भी बदलने लगा है,  एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि मोबाइल पर बात   करते समय ज्यादा झुकने के कारण   युवाओं के सिर के पिछले हिस्से में    सिंग की तरह  स्पाइक्स निकल रहे हैं!   रिसर्च के मुताबिक मोबाइल पर घंटों  वक्त बिताने वाले युवा    खासकर जिनकी उम्र 18 से 30 साल की है   वे लोग  ज्यादा शिकार हो रहे हैं, इस रिसर्च को आस्ट्रेलिया के    क्वींसलैंड  स्थित सनशाइन कोस्ट यूनिवर्सिटी ने किया है, शोध में पाया गया कि रीढ़ की हड्डी से वजन   शिफ्ट होकर सिर के पीछे की मांसपेशियों तक जाने  से  कनेक्टिंग टेंडन और    लिंगामेट्स में हड्डी का विकास होता है , इसके कारण     हुक  की तरह  हडिया बढ़ रही है,    जो गर्दन के ठीक ऊपर खोपड़ी से  बाहर निकली हुई है, जो सिंग का रूप ले रही है !

22/6/19 तृणमूल सांसद के खिलाफ रंगदारी मांगने का आरोप!

 कोलकाता;    तृणमूल के राज सभा सांसद डॉ   शांतनु सेंन पर  सीथी के    एक प्रमोटर  सुमित चौधरी ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है,  कई टीवी चैनलों से बातचीत करते हुए,  सुमत चौधरी ने आरोप लगाया कि 2012-2018  के बीच  सेन   ने 40 से 42    लाख  रुपए वसूले हैं,  आरोप है  कि प्रमोटर    प्रति कट्ठा जमीन के लिए उन्हें 2 लाख रुपए करके  देना पड़ता था , सुमत चौधरी का आरोप है कि  शांतनु के पार्षद बनने के बाद ही उन्होंने ₹25000 मूल्य की    घड़ी  रंगदारी     के तौर पर ली,   इसके लिए शांतनु का कहना था कि पार्टी के     विभिन्न कार्यों के लिए रुपए     की जरूरत पड़ती है,  सुमत चौधरी ने आरोप लगाया कि  वर्ष 1975 से उसका खुद का बालू  सीमेंट  व्यवसाय है,   मगर जिस तरह से यहां  सिंडीकेट राज चालू किया गया है, उससे मजबूरन हमें भी इसी सीडी कैट  से     सामान   लेना पड़ता  है! इसमें भी हमारा ही नुकसान है!...

22/6/19 भारतीय एयरलाइंस के विमान नहीं गुजरेंगे ईरान के आसमान से होकर!

 नई दिल्ली; अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के चरम पर पहुंचने के कारण  भारत की सभी एयरलाइंस  ,  विमानन महानिदेशालय के साथ सलाह  मसवारा के बाद  ईरान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला लिया है,    यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया गया है, इससे पहले दुनिया की कई एयरलाइंस   ईरान की   वायु क्षेत्र में ना जाने का ऐलान कर चुकी है, इसे दक्षिण एशिया और पश्चिमी देशों के बीच की दूरी   बढ़ जाएगी  और इसका असर दिल्ली पर भी होगा,   पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना  एयर स्ट्राइक के बाद से अब तक पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद है , ऐसे में दक्षिण एशिया से पश्चिम देशों का रास्ता और लंबा हो जाएगा, पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करने से भारतीय एयरलाइंस को  अतिरिक्त इंधन  खर्च  करना पड़ रहा था,   अब  यह नुकसान और बढ़ सकता है! वैश्विक एयरलाइंस के निर्देशक मुहैया कराने वाली कंपनी   ओ पी एस  ग्रुप ने चेतावनी दी कि किसी नागरिक विमान को  दक्षिणी  ईरा...

22/6/19 पश्चिम बंगाल में पुलिस लाठी चार्ज में फिर बिगाड़ा माहौल!

 भाजपा के केंद्रीय प्रतिनिधि दल के जाते हैं, एक्शन में आई पुलिस एक्शन में आई,  पुलिस के तरफ से बंद करवा दी गई दुकाने, कोलकाता के भाटपाड़ा काकीनाडा कछारी रोड पर स्थानीय निवासी    धरम वीर   साव और राम बाबू  साव के   खून  से लाल   धरती शुक्रवार के बाद  भी   शनिवार को  उनके इंसाफ की मांग के लिए    तपती रही, राज प्रशासन के दो बार सीपी के बदलने   डी जी के सीधे कार्रवाई के निर्देश के बाद   भी यहां के लोगों को शांति बहाली की  अपनी कार्रवाई के बावजूद    विश्वास नहीं दिला पाई  , लोगों का विश्वास पुलिस से हट गया है , शनिवार को भाजपा के केंद्रीय प्रतिनिधि दल के  इलाकों में  प्रदर्शन के बाद ही  दोबारा माहौल गरमा गया, आरोप है कि गुस्से में स्थानीय लोगों ने इस दिन भी      शाम को   काकीनाडा बाजार में   पांच नंबर गली के सामने पुलिस को   घेर कर विरोध जताया  जिस पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया , इस लाठीचार्ज में एक व्यक्ति का सिर फट ...

20/1/19 आईपीएस संजीव भट्ट को उम्रकैद!

Image
 तीन दशक पहले हिरासत में मौत का मामला,5   को 2 साल की कैद ,                                             जामनगर:  गुजरात में एक अदालत ने गुरुवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को 1990  मे हिरासत में  हुई एक मौत के मामले में  उम्र कैद की सजा सुनाई, जामनगर   सत्र अदालत के न्यायाधीश   डीएन  व्यास     ने भट्ट के अलावा पांच अन्य पुलिसकर्मी उप निरीक्षक दीपक शाह और शैलेश पांडेय, कॉन्स्टेबल प्रवीण सिंह जडेजा, अनूप जेठवा,  और केसुभाष जडेजा को भी दोषी ठहराया और 2 साल की कैद की सजा सुनाई, यह मामला 1990 का है जब भट गुजरात के जामनगर में अतिरिक्त पुलिस अध्यक्ष के पद पर तैनात  थे, ज़ब जोधपुर कस्बे में    संप्रदायिक दंगों के दौरान करीब 150 लोगों को हिरासत  में था! अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की  रथ यात्रा रोके जाने के खिलाफ  आवाहन किए गए बंद के बाद यह दंगा भड़का था, ...

21/6/19 लोकसभा में आज पेश होने जा रहा है तीन तलाक पर रोक लगाने वाला बिल!

 दिल्ली ;मुस्लिम समाज में एक बार में तीन तलाक( तलाक के विददत) की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से  सरकार शुक्रवार को  लोकसभा में पेश करेगी, लोकसभा से जुड़ी कार्यवाही सूची के मुताबिक  'मुस्लिम महिला विवाह अधिकार  संरक्षण विधेयक2019'  लोकसभा में पेश किया जाएगा,  16वीं लोकसभा का कार्यकाल  पूरा होने के बाद पिछला विधायक निष्प्रभावी हो गया था, क्योंकि    यह राजसभा में लंबित था, लोकसभा में किसी विधेयक के पारित हो जाने और   राज सभा में उसके लंबित रहने की स्थिति में  लोकसभा के भंग होने पर  वह निष्प्रभावी हो जाता है, !

20/6/19 राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद ने कहा कि तीन तलाक और निकाह हलाला का उन्मूलन जरूरी!

Image
 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की प्रगति में महिलाओं का सम्मान भागीदारी और महिला सशक्तिकरण को केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओ,   को बताते हुए गुरुवार को कहा कि  उद्योग और कारपोरेट क्षेत्र में   सहयोग से महिलाओं को रोजगार के बेहतर अवसर   दिलाने के प्रयास किए जाएंगे,  उन्होंने तीन तलाक और  निकाह हलाला जैसी कुप्रथाओ के  उन्मूलन को भी जरूरी बताया, संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में  राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा कि नारी का   सबल होना तथा समाज और अर्थव्यवस्था में   उनकी प्रभावी भागीदारी, एक विकसित समाज की कसौटी होती है,  राष्ट्रपति ने  सांसदों से अपील की   की वे तीन तलाक और निकाह हलाला जैसे कुप्रथाऒ  के उन्मूलन में अपना सहयोग दें,  महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्यों के सहयोग से अनेक प्रभावी कदम उठाए गए हैं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से  भूण  हत्या में कमी आई है ,  देश के बहुत जिलों में लिंगानुपात में सुधार हुआ है,  राष्ट्रपति ने कहा कि लोकसभा के इतिहास ...

21/6/19 प्रधानमंत्री मोदी ने संसद सदस्यों को रात्रि भोज दिया!

Image
 20 जून को नई दिल्ली में  मोदी ने गुरुवार को राज सभा के सदस्यों के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एक पांच सितारा होटल अशोक में रात्रि भोज का आयोजन किया, इसमें सोनिया गांधी राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे प्रमुख विपक्षी नेता  अनुपस्थित रहे, तृणमूल कांग्रेस माकपा और भाकपा जैसे वाम दल,   बहुजनसमाज पार्टी और राजद के सांसद भी रात्रि भोज में अनुपस्थित रहे, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब नबी आजाद के अलावा  राजद के विभिन्न नेता भी शामिल हुए,  द्रमुक की कनिमोई, आप के राज सभा सांसद संजय सिंह,  तेदेपा के चार में से तीन राजसभा सदस्य वाईएस चौधरी, सीएम रमेश और   टीजी  वेंकटेश भी सामिल  थे, संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से  रात्रि भोज के लिए  दोनों सदनों 750 से अधिक सदस्यों को आमंत्रण भेजा गया था,  रात्रि भोज में केवल शाकाहारी पकवान  परोसे गए, सूत्रों के अनुसार रात्रि भोजन का आयोजन इसलिए किया गया था  की प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री परिषद  के अन्य सदस्य दोनों सदस्यों के सभी सदस्यों से  अनौपचारिक माहौल में मिल स...