22/6/19 पिलेटस विमान सौदे में भंडारी और वायु सेना अफसरों पर मामला दर्ज !

 2895 करोड़ के 75 प्रतिशत विमानों की खरीद में   प्रक्रिया की अनदेखी ; ( नई दिल्ली )सीबीआई ने   भारतीय वायु सेना के लिए 2009 में लगभग ₹2895   करोड़ रुपए  की लागत  से75  पिलेट्स बेसिक ट्रेनर विमान सौदे में भ्रष्टाचार  को लेकर विवादास्पद हथियार कारोबारी संजय भंडारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है,   सीबीआई ने सौदे के संबंध में भंडारी के आवास  और कार्यालय में छापे भी मारे !  यह कार्रवाई सीबीआई द्वारा 3 साल पुरानी जांच के   नतीजे के बाद की गई ,जिसमें अभियुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला पाया गया!   सीबीआई ने भारतीय वायु सेना ,रक्षा मंत्रालय ,के  एक अज्ञात अधिकारी   के साथ   ही स्विट्जरलैंड स्थित  पिलेट्स एयरक्राफ्ट लिमिटेड के अनाम अधिकारियों पर भी मामला दर्ज किया है, उन्होंने कहा कि स्विस कंपनी  2009 में मांगी गई  निविदाओं के लिए आवेदकों में से एक थी,  सीबीआई ने आरोप लगाया कि कंपनी ने  ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशकों   भंडारी और विमल स्क्रीन के साथ मिलकर  अपराधिक साजिश रची  और भंडारी के साथ 2010 में बेईमानी और धोखे से एक सेवा प्रदाता समझौते पर  हस्ताक्षर किए जो रक्षा खरीद प्रक्रिया  2008 का उल्लंघन था,   यह कथित तौर पर भारतीय वायु सेना को 75 प्रशिक्षण विमानों की आपूर्ति के ठेके के लिए  किया गया! एजेंसी ने आरोप लगाया कि कंपनी ने  आफ़सेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के खाते में  10  लाख     स्विस फ्रैंक  भुगतान किया !   यह रकम अगस्त और अक्टूबर  2010 में नई दिल्ली के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के खाते में  जमा की गई थी,  इसके अलावा भंडारी की दुबई स्थित कंपनी  ऑफसेट इंडिया   सलूशन एफजेड सी के खाते में 2011 से 2015 के बीच  350 करोड़ रुपये मूल के  स्विस फ्रैंक का भुगतान किया गया,  उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया कि   पीलेटस के कथित तौर पर भारत और दुबई में भंडारी कंपनी को अदा की गई रकम  छिपाई गई, संदेश है कि   रकम का इस्तेमाल खरीद के लिए  भारतीय वायु सेना, रक्षा मंत्रालय और सरकारी अधिकारियों को    प्रभावित करने के लिए किया गया था!   पीलेटस को 24 मई 2012 को 2895.63  करोड रुपए का  करार मिला था!


Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता