22/6/19 मोबाइल फोन से लगे रहने के कारण निकलने लगे हैं सिंग!
वाशिंगटन; मोबाइल से चिपके रहने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है, मोबाइल हमारे शरीर के अंदर अस्थि पंजर यानी कि कंकाल को भी बदलने लगा है, एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि मोबाइल पर बात करते समय ज्यादा झुकने के कारण युवाओं के सिर के पिछले हिस्से में सिंग की तरह स्पाइक्स निकल रहे हैं! रिसर्च के मुताबिक मोबाइल पर घंटों वक्त बिताने वाले युवा खासकर जिनकी उम्र 18 से 30 साल की है वे लोग ज्यादा शिकार हो रहे हैं, इस रिसर्च को आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्थित सनशाइन कोस्ट यूनिवर्सिटी ने किया है, शोध में पाया गया कि रीढ़ की हड्डी से वजन शिफ्ट होकर सिर के पीछे की मांसपेशियों तक जाने से कनेक्टिंग टेंडन और लिंगामेट्स में हड्डी का विकास होता है , इसके कारण हुक की तरह हडिया बढ़ रही है, जो गर्दन के ठीक ऊपर खोपड़ी से बाहर निकली हुई है, जो सिंग का रूप ले रही है !
Comments
Post a Comment