22/6/19 भारतीय एयरलाइंस के विमान नहीं गुजरेंगे ईरान के आसमान से होकर!
नई दिल्ली; अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के चरम पर पहुंचने के कारण भारत की सभी एयरलाइंस , विमानन महानिदेशालय के साथ सलाह मसवारा के बाद ईरान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला लिया है, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया गया है, इससे पहले दुनिया की कई एयरलाइंस ईरान की वायु क्षेत्र में ना जाने का ऐलान कर चुकी है, इसे दक्षिण एशिया और पश्चिमी देशों के बीच की दूरी बढ़ जाएगी और इसका असर दिल्ली पर भी होगा, पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना एयर स्ट्राइक के बाद से अब तक पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद है , ऐसे में दक्षिण एशिया से पश्चिम देशों का रास्ता और लंबा हो जाएगा, पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल न करने से भारतीय एयरलाइंस को अतिरिक्त इंधन खर्च करना पड़ रहा था, अब यह नुकसान और बढ़ सकता है! वैश्विक एयरलाइंस के निर्देशक मुहैया कराने वाली कंपनी ओ पी एस ग्रुप ने चेतावनी दी कि किसी नागरिक विमान को दक्षिणी ईरान में मार गिराए जाने का खतरा वास्तविक है, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि ईरान का तनाव गलत पहचान का खतरा उत्पन्न करता है, अमेरिकी नौसेना के ताकतवर ड्रोन को गुरुवार को इरान की मिसाइल से मार गिराने के बाद गलत पहचान और गलत अनुमान की संभावना है,
Comments
Post a Comment