22/6/19 तृणमूल सांसद के खिलाफ रंगदारी मांगने का आरोप!

 कोलकाता;    तृणमूल के राज सभा सांसद डॉ   शांतनु सेंन पर  सीथी के    एक प्रमोटर  सुमित चौधरी ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है,  कई टीवी चैनलों से बातचीत करते हुए,  सुमत चौधरी ने आरोप लगाया कि 2012-2018  के बीच  सेन   ने 40 से 42    लाख  रुपए वसूले हैं,  आरोप है  कि प्रमोटर    प्रति कट्ठा जमीन के लिए उन्हें 2 लाख रुपए करके  देना पड़ता था , सुमत चौधरी का आरोप है कि  शांतनु के पार्षद बनने के बाद ही उन्होंने ₹25000 मूल्य की    घड़ी  रंगदारी     के तौर पर ली,   इसके लिए शांतनु का कहना था कि पार्टी के     विभिन्न कार्यों के लिए रुपए     की जरूरत पड़ती है,  सुमत चौधरी ने आरोप लगाया कि  वर्ष 1975 से उसका खुद का बालू  सीमेंट  व्यवसाय है,   मगर जिस तरह से यहां  सिंडीकेट राज चालू किया गया है, उससे मजबूरन हमें भी इसी सीडी कैट  से     सामान   लेना पड़ता  है! इसमें भी हमारा ही नुकसान है! क्योंकि अधिक रुपया देने के बावजूद भी समान क़म और खराब मिलता है!  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस पहल की सराहना की है,    जिस  के बाद हिम्मत करके सुमन सामने आए, और इस तरह की रंगदारी मांगने का विरोध किया है!

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*