22/6/19 तृणमूल सांसद के खिलाफ रंगदारी मांगने का आरोप!
कोलकाता; तृणमूल के राज सभा सांसद डॉ शांतनु सेंन पर सीथी के एक प्रमोटर सुमित चौधरी ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है, कई टीवी चैनलों से बातचीत करते हुए, सुमत चौधरी ने आरोप लगाया कि 2012-2018 के बीच सेन ने 40 से 42 लाख रुपए वसूले हैं, आरोप है कि प्रमोटर प्रति कट्ठा जमीन के लिए उन्हें 2 लाख रुपए करके देना पड़ता था , सुमत चौधरी का आरोप है कि शांतनु के पार्षद बनने के बाद ही उन्होंने ₹25000 मूल्य की घड़ी रंगदारी के तौर पर ली, इसके लिए शांतनु का कहना था कि पार्टी के विभिन्न कार्यों के लिए रुपए की जरूरत पड़ती है, सुमत चौधरी ने आरोप लगाया कि वर्ष 1975 से उसका खुद का बालू सीमेंट व्यवसाय है, मगर जिस तरह से यहां सिंडीकेट राज चालू किया गया है, उससे मजबूरन हमें भी इसी सीडी कैट से सामान लेना पड़ता है! इसमें भी हमारा ही नुकसान है! क्योंकि अधिक रुपया देने के बावजूद भी समान क़म और खराब मिलता है! मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस पहल की सराहना की है, जिस के बाद हिम्मत करके सुमन सामने आए, और इस तरह की रंगदारी मांगने का विरोध किया है!
Comments
Post a Comment