21/6/19 लोकसभा में आज पेश होने जा रहा है तीन तलाक पर रोक लगाने वाला बिल!
दिल्ली ;मुस्लिम समाज में एक बार में तीन तलाक( तलाक के विददत) की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से सरकार शुक्रवार को लोकसभा में पेश करेगी, लोकसभा से जुड़ी कार्यवाही सूची के मुताबिक 'मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक2019' लोकसभा में पेश किया जाएगा, 16वीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा होने के बाद पिछला विधायक निष्प्रभावी हो गया था, क्योंकि यह राजसभा में लंबित था, लोकसभा में किसी विधेयक के पारित हो जाने और राज सभा में उसके लंबित रहने की स्थिति में लोकसभा के भंग होने पर वह निष्प्रभावी हो जाता है, !
Comments
Post a Comment