हजारीबाग मे 30 जुन तक दुकान बंद को लेकर व्यापारीयो किया बिरोध।
https://youtu.be/aTAuANSps1kदेशकादपॅण.न्यूज. स्थानीय झंडा चौक हजारीबाग में हजारीबाग के कपड़ा,रेडिमेड,जूता चप्पल और मनिहारी दुकानदार और संघ के लोगों का सोशल डिस्टेन्स बनाते हुए राज्य के मुख्यमंत्री से लॉक डाउन में कपड़ा, रेडिमेड, मनिहारी और जूता दुकान ३०जून तक नही खोलने देने के आदेश के विरोध में एकत्र हुए और सभी ने बहुत सारे मीडिया चैनलों के सामने यह मांग रखी कि जब सारे व्यवसाय को खोलने की इजाजत सरकार ने दे दी है,तो सिर्फ कपड़ा, रेडिमेड, जूता चप्पल और मनिहारी से सौतेला व्यवहार क्यों? आसपास के पड़ोसी राज्यों में हर तरह का व्यापार पहले ही खुल चूका है,आज दो महीने से उपर समय से सभी दुकानदारों से सरकार के हर गाइडलाइन को अनुशासित ढंग से पालन किया है,आज स्थिति यह है कि हरेक दुकान के पीछे दस से बारह स्टाफ निर्भर कर रहे हैं,जो कि पिछले दो महीनों से धन के अभाव में सड़क पर आने की स्थिति में है, हेमंत सरकार गरीबों और आम आदमी की सरकार है लेकिन आज ये हरेक लोगों का भ्रम ऐसे निर्णय से टुट गया है, सभी व्यापारियों ने कल से अविलंब दुकान खोलने की इजाजत देने के संबंध में आज जिलाधिकारी हजारीबाग और अनुमंडल पदाधिकारी हजारीबाग को इस संबंध में एक ज्ञापन दिया है।www.deshkadarpannews.com। हजारीबाग मे जयंत सिंहा फैंस क्लब ने प्रवासी मजदूरों को भोजन और मास्क वितरण किया ।
Comments
Post a Comment