उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में बोलरो का पिछा कर रहे मोटर बाईक चालक से ग्रामीण को लगी गोली।
https://youtu.be/gWi2K61LULoदेशकादपॅण.न्यूज. फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सोभनपुर के समीप रोड़ पर दौड़ रही एक बोलेरो कार का पीछा कर रहे बाइक सवारों की अंधाधुंध फायरिंग से एक ग्रामीण को गोली लग गयी आनन-फानन मे परिजन घायल को शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय लाये जहॉ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना सोभनपुर गांव की है जंहा गांव से गुजरने वाली सड़क पर तेज गति से एक बुलेरो कार जा रही थी इस कार का पीछा कर रहे वाइक सवार दो युवक फायरिग कर रहे थे वे किसी तरह बुलेरो को रोकना चाहते थे वाइक सवारो की इस अंधाधुंध फायरिंग की चपेट मे गांव के बाहर खड़ा एक ग्रामीण आ गया जिससे गोली उसके सीने को चीरती हुए निकल गयी गोली लगते ही तमाम ग्रामीण मौके पर आ गए और दोनो आरोपियों को हिरासत में लिया ओर उनकी जमकर पिटाई की उसके बाद उन्हें खाली पड़ी एक दुकान में बंद कर दिया काफी देर बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिराफ्तार कर थाने भेजा गया । www.deshkadarpan.news.
Comments
Post a Comment