राजस्थान जयपुर के 240 काॅलोनियों में कफ्यूॅ ।

www.deshkadarpannews.com. प्रदेश की 40 लाख आबादी कंटेनमेंट जाेन में, देश का दपॅण न्यूज; जयपुर में 240 काॅलाेनियाें में लग गया कर्फ्यू अलवर में कोविड वार्ड से स्वस्थ मरीज को फूल देकर घर के लिए विदा करते डॉक्टर। अलवर में कोविड वार्ड से स्वस्थ मरीज को फूल देकर घर के लिए विदा करते डॉक्टर। जिन 31 इलाकों में नए संक्रमित मिले हैं, उनके घरों के आसपास की गलियों में आंशिक कर्फ्यू लगा दिया गया है दैनिक भास्कर Jun 16, 2020, 06:53 AM IST जयपुर. प्रदेश में काेराेना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जयपुर में ही 53 थाना इलाकाें में 240 काॅलाेनियाें में कर्फ्यू लगा गया है, हालांकि इससे पूरी कॉलोनी नहीं, बल्कि मरीज और उसके आसपास के कुछ मकान और गलियां प्रभावित हैं। प्रदेश की करीब 40 लाख आबादी कंटेनमेंट जाेन में है। इन इलाकाे में न किसी तरह की व्यावसायिक गतिविधियां हाे पा रही हैं और ना ही 40 लाख लोग घराें से बाहर निकल पा रहे हैं। छाेटे छाेटे पाॅकेटनुमा कंटेनमेंट जाेन से करीब 40 लाख की आबादी प्रभावित हाे रही है। जयपुर में 483 काॅलाेनियाें में अब तक लग चुका कर्फ्यू जयपुर में काेराेना संक्रमण के चलते 26 मार्च से लेकर अब तक 483 काॅलाेनियाें में कर्फ्यू लगाया जा चुका हैं। करीब 40 से ज्यादा ऐसे इलाके हैं जहां एक बार कर्फ्यू लग कर हटाने के बाद दुबारा पाॅजिटिव आया और कर्फ्यू लगाया गया। 483 काॅलाेनियाें में से 243 जगह पर कर्फ्यू हटा लिया गया है। ऐसे में अब वर्तमान में 240 काॅलाेनियाें में कर्फ्यू लगाया हुआ है। जयपुर नाॅर्थ में 13 थाना इलाकाें में 133 जगह पर, जयपुर ईस्ट में 16 थाना इलाकाें में 44 जगह पर, जयपुर पश्चिम में 13 थाना इलाकाें में 30 जगह पर तथा जयपुर दक्षिण में 11 थाना इलाकाें में 43 चिह्नित जगह पर कर्फ्यू है। डीजी एमएल लाठर का कहना है कि प्रदेश में करीब 40 लाख की आबादी कंटेनमेंट जाेन के कारण प्रभावति है। जहां संक्रमित मिलता है उसके आसपास कर्फ्यू लगाया जा रहा है। संक्रमित के रिकवर हाेते ही कर्फ्यू हटा लेते हैं। www.deshkadarpannews.com

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता