फिरोजाबाद के पचोखरा में बिजली विभाग कि लापरवाही फसलें हो रही हैं बरवाद।
https://youtu.be/7pfYV7yPbjAदेशकादपॅण.न्यूज . उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद के पचोखरा मे विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों की फसल हो रही बर्बाद। विगत 10 दिनों से बमुश्किल 1 से 2 घंटे ही मिल पा रही है बिजली। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से लगाई विद्युत आपूर्ति कराए जाने की मांग। वीओ- पचोखरा क्षेत्र में कहने को तो वैसे अलग से विद्युत रीडर बनाया हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी किसानों को समय से विद्युत नहीं मिल पा रही है जिसके चलते उनकी फसल सूखने की कगार पर है किसानों का कहना है कि वर्तमान में अभी पशुओं के लिए चारा बाजरा समेत अन्य फसलें खड़ी हुई हैं जिनमें समय से पानी ने लगने पर खराब होने की आशंका है ऐसी स्थिति में विगत 10 दिनों से किसान परेशान हैं विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई अब उन्होंने उच्चाधिकारियों से विद्युत आपूर्ति कराए जाने की मांग की है जिससे वह खेतों की समय से सिंचाई कर सकें। www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment