18/12/18 विधानसभा चुनाव परिणाम का तोहफा प्रधानमंत्री ने जीएसटी काउंसलिंग की बैठक से पहले की घोषणा 99% चीजों पर जीएसटी 18% या उससे कम होगा!
जुलाई 2017 में 226 चीजें की सेवाएं 28 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में लाई गई थी डेढ़ साल बाद अब सिर्फ 35 चीजें इस सेवाएं के दायरे में है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक न्यूज़ चैनल में कहा कि जल्द ही 99% चीजों की सेवाएं पर 18% जीएसटी या इससे भी कम टैक्स के दायरे में होगी, कुछ चीजों पर ही 28 परसेंट टैक्स बना रहेगा/ प्रधानमंत्री का यह बयान मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की हार के बाद आया है, 1 जुलाई 2017 को करीब 1100 वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाया गया था, इनमें से 226 वस्तुओं को 28% टैक्स के दायरे में रखा गया था, लेकिन अब 35 यानी सिर्फ 3% वस्तुए ही 28% कैटेगरी में है अब 97% चीजों पर 18% या इससे कम जीएसटी लगेगा! मोदी जी के बयानों के अनुसार अब और 2% वस्तुओं को 28 प्रतिशत टैक्स के दायरे से बाहर किया जाएगा, यानी 20 / 22 वस्तुओं की सेवाएं सस्ती होगी, आपको बता दें की 22 दिसंबर सोमवार को हो सकती है घोषणा पर लग्जरी आइ...