13/12/18 राजस्थान में आप और भारत वाहिनी पार्टी सहित 6 पार्टियों के 98% प्रत्याशियों की चुनाव में जमानत जप्त हुई!

 प्रदेश में हुए चुनाव मतदान में   विभिन्न पार्टियों की वोट प्रतिशत  की तुलना अगर नोटा से  की जाए तो  यह पार्टियां नोटा के बराबर भी वोट नहीं पा सकी है इनके 93% से ज्यादा प्रत्याशियों की जमानत जप्त हुई है इस बार 1.3  प्रतिशत  नोटा पर वोट पड़े हैं , प्राप्त वोटों की तुलना नोटा के 1. 3 प्रतिशत  से की जाए    तोआम आदमी पार्टी को सिर्फ 0.3 प्रतिशत मत मिले हैं आप  एक सौ से ज्यादा प्रत्याशी प्रदेश में उतारे थे लगभग सभी की जमानत जप्त हुई है  इस प्रकार भारत वाहिनी पार्टी के 64 प्रत्याशी मैदान में थे और इस का वोट प्रतिशत 0.3 वोट शेयर रहा, इसी प्रकार भारत वाहिनी ट्राइबल पार्टी जिसके दो विधायक जीते हैं उस पार्टी का भी वोट शेयर0.7 प्रतिशत रहा है इस तरह सीपीएम पार्टी का वोट प्रतिशत1,2 रहा है, सपा और यूपी की कुल0.2 प्रतिशत मिले हैं

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता