13/12/18 राजस्थान में आप और भारत वाहिनी पार्टी सहित 6 पार्टियों के 98% प्रत्याशियों की चुनाव में जमानत जप्त हुई!

 प्रदेश में हुए चुनाव मतदान में   विभिन्न पार्टियों की वोट प्रतिशत  की तुलना अगर नोटा से  की जाए तो  यह पार्टियां नोटा के बराबर भी वोट नहीं पा सकी है इनके 93% से ज्यादा प्रत्याशियों की जमानत जप्त हुई है इस बार 1.3  प्रतिशत  नोटा पर वोट पड़े हैं , प्राप्त वोटों की तुलना नोटा के 1. 3 प्रतिशत  से की जाए    तोआम आदमी पार्टी को सिर्फ 0.3 प्रतिशत मत मिले हैं आप  एक सौ से ज्यादा प्रत्याशी प्रदेश में उतारे थे लगभग सभी की जमानत जप्त हुई है  इस प्रकार भारत वाहिनी पार्टी के 64 प्रत्याशी मैदान में थे और इस का वोट प्रतिशत 0.3 वोट शेयर रहा, इसी प्रकार भारत वाहिनी ट्राइबल पार्टी जिसके दो विधायक जीते हैं उस पार्टी का भी वोट शेयर0.7 प्रतिशत रहा है इस तरह सीपीएम पार्टी का वोट प्रतिशत1,2 रहा है, सपा और यूपी की कुल0.2 प्रतिशत मिले हैं

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*