15/12/18 राजस्थान का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीसरी बार और सचिनपायलट बनेंगे डिप्टी सीएम 17 को होगा शपथ ग्रहण समारोह

 गहलोत राज्य के  22 वा निर्वाचित राजस्थान का मुख्य मंत्री , कुछ दिनों से चल रहा है राजस्थान के मुख्यमंत्री की खोज समाप्त हुई,   वहीं दूसरे दावेदार सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री बनाया गया इसका ऐलान दिल्ली हाईकमान के द्वारा किया गया,  17 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह  10:00 बज कर 30  कांग्रेस की सरकार में औरमिनट पर सुबह,  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार की ही तरह फोटो ट्वीट की  , इसी से पहले राहुल के आवास पर मुख्यमंत्री का नाम पर लगातार मंथन चल रहा था नामों का ऐलान केसी वेणुगोपाल ने अकबर रोड स्थित    एईसीसी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया,  इसके बाद ही सीएम पद को लेकर 3 दिनों से चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया, 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर   प्रमुख पद दिए गए,   मिली सूत्रों के अनुसार राजस्थान सरकार अलग तरह से काम करेगी, मंत्रिमंडल में गहलोत और पायलट दोनों का शक्ति संतुलन बना रहेगा ,  30  मंत्री शपथ लेंगे जिनमें 15-15 दोनों के खेमे के  होंगे, इस बार दो बातें पहली बार हुई है , कोई मुख्यमंत्री 20 साल के अंतराल 5 - 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद तीसरा कार्यकाल संभालेगा परदेस में तीन बार कई व्यक्ति सीएम बने लेकिन 5-5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सके थे, यह पहला मौका होगा जब कोई व्यक्ति  उपमुख्यमंत्री  औरकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का काम एक साथ संभालेगा,   सचिन राजस्थान के पांचवी डिप्टी सीएम बने,  आपको बता दें राजस्थान के इतिहास में सचिन पायलट पांचवी उप मुख्यमंत्री बने हैं   इन से पहले तीन उपमुख्यमंत्री कांग्रेस की सरकार में और एक भाजपा की सरकार में बन चुके हैं कांग्रेसमें 1952 में   टीकाराम पालीवाल इसके बाद 1998 से 2003 तक अशोक गहलोत सरकार में बनवारी लाल बेरवा और कमला बेनीवाल उप मुख्यमंत्री  बनी  वहीं भाजपा में 1993 में हरिशंकर भाबरा उपमुख्यमंत्री बनाए गए! आपको बताते चलें सुखाड़िया के बाद अशोक गहलोत सर्वाधिक कार्यकाल वाले सीएम होंगे सुखाड़िया 14 साल में 4 बार मुख्यमंत्री चुने गए  अशोक गहलोत पहले 5-5  साल के दो कार्यकाल पूरा कर चुके हैं अब, तीसरी बार सीएम चुने जाने से उनका कार्यकाल 15 साल का हो जाएगा  कांग्रेस की तरफ से हरिदेव जोशी भी तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन उनका   कार्यकाल5:30 साल का ही रहा इनके अलावा बीजेपी से भैरों सिंह शेखावत 10 साल 3 माह के कार्यकाल में तीन बार सीएम रहे

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता