Posts

राजस्थान के राज्यपाल श्रीकलराज मिश्र ने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री को भेजा ।

Image
www.deshkadarpannews.com.   रा ज्यपाल सचिवालय, राजभवन, जयपुर कोरोना वायरस से लडने वालों के प्रति राज्यपाल ने जताया आभार कोरोना वायरस से प्रदेश में बचाव के प्रयासों के लिए राज्यपाल की पहल राज्यपाल ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत को भेजा चैक राज्यपाल श्री मिश्र ने एक माह का वेतन दिया। देशकादपॅण.न्यूज,    जयपुर, 23 मार्च। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव के प्रयासों के लिए अपना एक माह का वेतन दिया है । राज्यपाल ने राज्यपाल राहत कोष से भी बीस लाख रूपये की राशि राज्य सरकार के राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष के कोविड-19 के फण्ड में भेजी है । राज्यपाल श्री मिश्र की इस पहल पर राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपना एक दिन का वेतन कोरोना वायरस से बचाव के लिए देने का निर्णय लिया है । राज्यपाल श्री मिश्र कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश में किए जा रहे कार्यां की लगातार मोनिटरिंग कर रहे हैं । श्री मिश्र ने सोमवार को प्रातः मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से दूरभाष पर वार्ता की । राज्यापाल ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के हालात की जानकारी ली । राज्यपाल श्...

राजस्थान में मौसम बढ़ा सकता है करोना का कहर।

www.deshkadarpannews.com.       राजस्थान में मौसम बढ़ा सकता है कोरोना का कहर, शेखावाटी सहित कई जिलों में ओरेंज अलर्ट देशकादपॅण.न्यूज,   Mar, 22 2020. राजस्थान में एक बार फिर मौमस बिगडऩे की आशंका है। मौसम विभाग ने शेखावाटी सहित प्रदेश के कई इलाकों में 24 मार्च यानी मंगलवार को बरसात व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। सीकर. राजस्थान में एक बार फिर मौमस (Weather In Rajasthan) बिगडऩे की आशंका है। मौसम विभाग ने शेखावाटी (Shekhawati) सहित प्रदेश के कई इलाकों में 24 मार्च यानी मंगलवार को बरसात व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। विभाग ने ओरेंज एलर्ट तक जारी कर दिया है। जिससे इस दिन एक बार फिर बारिश संग ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की इस चेतावनी से किसानों सहित प्रदेशभर के लोगों की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि ओलावृष्टि से एक ओर जहां फसल खराबे का डर है, तो दूसरी ओर तापमान बढऩे से यह कोरोना वायरस के फैलने के लिए मुफीद साबित हो सकता है। (Weather Can Spread Corona Virus )इससे पहले शेखावाटी में आज मौसम साफ रहा। दिनभर तेज धूप खिली रही। तापमान की बात करें तो फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्...

प्रधानमंत्री मोदी के एक्शन से वैज्ञानिक भी हैरान ।

Image
www.deshkadarpannews.com. पीएम मोदी के एक्‍शन से वैज्ञानिक भी हैरान, जानें जनता क‌र्फ्यू से कैसे लगेगी संक्रमण पर लगाम ।   देशकादपॅण.न्यूज,    नई दिल्ली, जेएनएन। बीते शुक्रवार को आठ बजने का पूरा देश इंतजार कर रहा था। लोगों के दिलोदिमाग में आशंका और उम्मीद दोनों के संयुक्त भाव तैर रहे थे। पूर्व में आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीवी पर आकर देश को संबोधित करने की बात उसके संज्ञान में थी। कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री ने शुक्रवार रात आठ बजे 29 मिनट तक देश को संबोधित किया और लोगों से उनका समय मांगा। प्यारे देशवासियों, मुझे एक दिन का आपका समय चाहिए। उनकी इस सहज इच्छा का मर्म उस समय भले ही किसी की समझ में न आया हो, लेकिन पूरे देश का एक दिन के लिए घर में बंद हो जाने की अभूतपूर्व प्रक्रिया (जनता क‌र्फ्यू) कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी की अहम काट बनने की उम्मीद लगाई जा रही है। दुनिया के वैज्ञानिक और शोधकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अनोखे विचार पर हैरान हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी के इस आह्वान को कई राज्यों ने 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। राज्यों का यह कदम कोरोना की कमर तोड़ने म...

हरियाणा/ गुडगाँव मे सबसे ज्यादा 8,सोनीपत में 2 समेत प्रदेश में अब तक 13 पाॅजिटिव ।

Image
www.deshkadarpannews.com       हरियाणा / गुड़गांव में सबसे ज्यादा 8, सोनीपत में 2 समेत प्रदेश में अब तक 13 पॉजिटिव केस, 7117 सर्विलांस पर रखे राई| प्रदेश का हर पल व्यस्त रहने वाला दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे, जो रविवार को सुनसान रहा। राई| प्रदेश का हर पल व्यस्त रहने वाला दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे, जो रविवार को सुनसान रहा। प्रदेश की जनता का कर्फ्यू; 7 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन, लेकिन जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी बाकी जिलों में धारा 144 लागू, एक से दूसरे जिलों में नहीं जाएंगी बस-ट्रेन, जरूरी हो तो ही बाहर निकलें ।     देशकादपॅण.न्यूज,   Mar 23, 2020,                         पानीपत ।राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में तीन और नए केस सामने आने के बाद हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 13 पर पहुंच गई है। अब तक सबसे ज्यादा केस गुड़गांव में आठ हो चुके हैं। रविवार को गुड़गांव में दो और सोनीपत में एक पॉजिटिव केस सामने आया है, जबकि पानीपत, पंचकूला और फरीदाबाद में एक-एक केस पहले आ चुके हैं। इधर, राज्य में अभी भी 7117 लोग सर्विलांस पर है। कुल 7733 लोगों में अब तक 616...

शाहीनबाग मे फेंका बम और जामीया मिल्लिया इस्लामीया में चली गोली ।

Image
www.deshkadarpannews.com. शाहीनबाग में फेंका बम और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में चली गोली शाहीनबाग में फेंका बम और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में चली गोली    देशकादपॅण.न्यूज,    संवाददाता,नई दिल्ली   Mar 23 2020.  जामिया मिल्लिया इस्लामिया और शाहीनबाग में रविवार सुबह किसी अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया। अज्ञात शख्स ने जामिया के गेट नंबर छह पर गोली चलाई, जबकि शाहीनबाग में पेट्रोल बम फेंककर फरार हो गया। दोनों जगह पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था।   देशकादपॅण.न्यूज,     जामिया में कोरोना वायरस के चलते जामिया समन्वय समिति (जेसीसी) ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन अस्थायी रूप से रोक दिया था। इस वजह से घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था। दोनों मामलों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि रविवार सुबह करीब 9:30 बजे जामिया और शाहीनबाग में धरनास्थल पर हमले की सूचना मिली। जामिया पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि जामिया के गेट नंबर छह के पास एक क...

कैसा रहा राजस्थान का काफ्यूॅ?

Image
www.deshkadarpannews.com  राजस्थान जनता कर्फ्यू : राजस्‍थान में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा में सड़कों पर सन्‍नाटा, देखें तस्‍वीरें । देशकादपॅण.न्यूज,               Janata curfew : कोरोना वायरस Coronavirus संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी PM Modi द्वारा किए गए आहवान पर रविवार को राजस्थान में जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा। राजधानी जयपुर से लेकर जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा सहित प्रदेश के सभी छोटे-बड़े शहरों में सड़कें सूनी रहींं और बाजार पूरी तरह बंद रहे। जो लोग कर्फ्यू का नजारा देखने के लिए बाहर निकले हुए दिखाई भी दिए, उन्हें पुलिस ने समझा बुझाकर वापस भेज दिया। इस दौरान आवश्यक सेवाओं जैसे पेट्रोल पम्प और चिकित्सा सेवाएं खुली रहीं। आज जनता कर्फ्यू के दौरान न ट्रैफिक था और न अतिक्रमण। दूध की आपूर्ति वैसे तो हुई थी, लेकिन लाॅकडाउन की घोषणा के बाद रविवार को लोगों को ने आम दिनो के मुकाबले ज्यादा दूध खरीदा इसके चलते कई जगह दूध जल्दी ही खत्म हो गया। जयपुर के सभी प्रमुख मंदिर और धार्मिक स्थल भी सुबह सात बजे ही बंद हो गए और जो इक्का दुक्का श्रद्धालु पहुंचे उन्हें बाहर ...

कोरोना के कहर पर बोले राहुल गाँधी ताली बजाने कि नहीं आथिकॅ पैकेज की जरूरत ।

Image
www.deshkadarpannews.com. कोरोना के कहर पर बोले राहुल गांधी- ताली बजाने की नहीं, आर्थिक पैकेज की जरूरत । देशकादपॅण.न्यूज,   नई दिल्ली, 23 March, 2020 देशभर में रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इससे पहले मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है. कोरोना पर राहुल बोले- ताली बजाने की नहीं, आर्थिक पैकेज की जरूरत कोरोना की वजह से सरकार ने जनता कर्फ्यू का किया है ऐलानराहुल गांधी ने सरकार से एक बड़े आर्थिक पैकेज की मांग की भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. इस वायरस की मार देश की इकोनॉमी पर भी पड़ी है. इससे निपटने के लिए भारत सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं अब अब मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सरकार से एक बड़े आर्थिक पैकेज की मांग की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- कोरोनावायरस हमारी नाज़ुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है. छोटे, मध्यम कारोबारी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी. आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैके...