डीएम ने किया टीएचआर प्लांट का उद्घाटन ।।.....अब खीरी में ही समूह की महिलाएं तैयार करेंगी पोषाहार, टीएचआर प्लांट शुरू।।

डीएम ने किया टीएचआर प्लांट का उद्घाटन ।।.....अब खीरी में ही समूह की महिलाएं तैयार करेंगी पोषाहार, टीएचआर प्लांट शुरू।। देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 31 जुलाई। रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बिजुवा ब्लॉक के ग्राम भीरा में 'बाल पोषण प्रेरणा लघु उद्योग स्वयं सहायता समूह' द्वारा संचालित पुष्टाहार निर्माण इकाई (टेक होम राशन) प्लांट का फीता काटकर शुभारम्भ किया। यह प्लांट पलिया व बिजुआ ब्लॉक की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषाहार उपलब्ध कराएगा। डीएम ने पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर नारियल फोड़ा। डीएम-सीडीओ ने प्लांट को बटन दबाकर न केवल चालू किया बल्कि उसमें 11 अंजूरी अनाज डालकर पोषाहार निर्माण शुरू कराया। डीएम ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से नारी शक्ति लगातार आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ रही है। महिलाओं की समृद्धि में यह प्लांट बड़ी भूमिका निभाएगा। बच्चों को ताजा पोषाहार मिलने से कुपोषण मुक्त खीरी का सपना साकार होगा। डीएम ने समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी के बच्...