हरिद्वार न्यूज़ ,लक्सर में सदस्यता सम्मेलन कर आसपा को दिया बड़ा झटका भारी संख्या में पहुंच लोग
लक्सर में सदस्यता सम्मेलन कर आसपा को दिया बड़ा झटका भारी संख्या में पहुंच लोग
सागर कुमार
लक्सर. बसेड़ी खादर में पथरी रोड स्थित एक मैदान में बहुजन समाज पार्टी का सदस्यता सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी व पार्टी संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब के चित्र सम्मुख नतमस्तक होकर किया गया।
मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए प्रदेश प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री गयाचरण सिंह दिनकर ने सभी से बहुजन समाज पार्टी को दिन-रात मजबूती देने के लिए हर परिवार से एक एक व्यक्ति को पार्टी से जोड़ने की बात कहते हुए बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों के आधार पर ही हम लोग आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने सभी से बहुजन समाज पार्टी को दिन-रात मजबूती देने के लिए हर परिवार से एक एक व्यक्ति को पार्टी से जोड़ने की बात कहते हुए कहा कि जब जब देश का युवा जागा है तब तब बहुजन समाज पार्टी की सरकार आई है। उन्होंने दीपक सेठपुर की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके पार्टी में आ जाने से पार्टी को हरिद्वार जिले के अंदर भारी बल मिला है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेशाध्यक्ष आदित्य बृजवाल ने कहा कि बहन कुमारी मायावती जी की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रेरित होकर पार्टी से जुड़े लोगों का वह भव्य स्वागत करते हैं तथा बहुजन समाज पार्टी एक पार्टी ना होकर महापुरुषों की विचारधारा है जिसके झंडे के नीचे आने से ही बहुजन समाज की भलाई संभव है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन छोड़कर पार्टी में शामिल हुए दीपक सेठपुर का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि एकमात्र बसपा पार्टी ही युवाओं को अधिक भागीदारी देने वाली पार्टी है। उन्होंने सभी से पार्टी हित में कार्य करने की बात कहते हुए आगामी चुनाव में बसपा का परचम लहराने की बात कही।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि इस देश के अंदर दो प्रकार की विचारधारा कार्य कर रही है जिसमे एक नागनाथ और दूसरी सांपनाथ। उन्होंने कांग्रेस पर सत्ता में रहते हुए भी बाबा साहब डॉ० अंबेडकर जी को भारत रत्न न देकर उनका अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रत्येक विधानसभा से पंद्रह हजार नए सदस्य बनाए जाने की बात कही।
जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से बहुजन समाज को वोट के अधिकार से वंचित व भाजपा सरकार संविधान से छेड़छाड़ करने वाली पार्टी है। उन्होंने इन दोनो पार्टी से दूर हटकर बसपा को मजबूत करने की अपील की।
कार्यक्रम आयोजक दीपक सेठपुर ने आजाद समाज पार्टी पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि कुछ लोग सामाजिक संगठन बनाकर राजनीतिक दल का रूप लेकर समाज को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं लेकिन अब देश का युवा जाग चुका है और वह उत्तराखंड प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का परचम लहराने का कार्य करेगा। सदस्यता सम्मेलन में उमड़ी भीड़ से अपील करते हुए दीपक सेठपुर ने कहा कि क्षेत्र में किसी का भी उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा तथा उनके सहयोग व आशीर्वाद से वह समाज को आगे बढ़ाकर बहन कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत करने का कार्य करेंगे। जिसपर पंडाल में उमड़ी भीड़ ने हाथ मिलाकर हर संभव सहयोग देने का वादा किया।
कार्यक्रम का संचालन लोकसभा प्रभारी चंद्रपाल ने किया।
कार्यक्रम में खराब मौसम व बारिश भी नही रोक पाई दीपक सेठपुर के नेतृत्व में उमड़ी भीड़ के कदम।
इस दौरान जिला महासचिव पदम सिंह एडवोकेट, अनिल चौधरी, प्रवीण छाबड़ा, टीनू बब्बर, अशोक, विनय, पंकज, विपिन, संजय, अनीस, रिजवान, अब्दुल हक, साजिद, बाबूराम सैनी, श्रवण कश्यप, प्रवीण गुर्जर, बॉबी कश्यप, कटार सिंह, फैजुल, जैकी, हनीफ, ललित, अंकित, राहुल, सोनू, अनुज, केशपाल, रघुवीर, मोहसिन, इकराम, राजकुमार प्रधान, धर्मवीर, इश्कलाल प्रधान समेत सैकड़ो महिलाओ समेत हजारों की भीड़ जुटी रही।
Comments
Post a Comment