Posts

चौमूं पूर्व CM वसुंधरा राजे निकली देवदर्शन यात्रा पर चौमूं के राधास्वामी बाग पर वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत

Image
चौमूं पूर्व CM वसुंधरा राजे निकली देवदर्शन यात्रा पर  चौमूं के राधास्वामी बाग पर वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत  भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनरी ओढ़ाकर किया स्वागत  भाजपा नेता शंकर गौरा के नेतृत्व में 51 किलो की माला पहनाकर किया स्वागत  पूर्व CM वसुंधरा राजे को वीर हनुमान जी तस्वीर की भेंट  शाकम्बरी माता के मंदिर जाने का है कार्यक्रम भाजपा नेता डॉ श्रवण बराला के नेतृत्व में भी हुआ सम्मान  डॉ श्रवण बराला ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को की तलवार भेंट एंकर- इन दिनों प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी देव दर्शन यात्रा पर निकली हुई हैं। आज वसुंधरा राजे उदयपुरवाटी की शाकंभरी माता दर्शन करने के लिए निकली है। शाकंभरी माता दर्शन के लिए जाते समय चौमूं शहर में राधास्वामी बाग चौराहे पर रुकी...जहां भाजपा नेता शंकर गोरा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा राजे को चुनरी ओढ़ाकर और वीर हनुमान जी की प्रतिमा भेंटकर भव्य स्वागत किया,,, इस दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंच से सभी का आभार...

फिरोजाबाद* जिलाधिकारी के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही ट्रक में लोडिंग के दौरान सरकारी चावल किया जप्त ,

Image
*फिरोजाबाद*  जिलाधिकारी के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही , एडीएम अभिषेक सिंह,सीओ टुंडला हरिमोहन सिंह,आपूर्ति अधिकारी स्वीटी कुमारी की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्यवाही ,  ट्रक में लोडिंग के दौरान सरकारी चावल किया जप्त , बरामद बोरियों की गिनती का कार्य अधिकारियों की निगरानी में हुआ शुरू , वही एक चावल माफिया रामू जादौन पुलिस हिरासत में , सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है रामू जादौन,रामनिवास गुप्ता, शौकत चौधरी मिलकर कर रहे थे काफी समय से चावल का अवैध कारोबार , अधिकारीगण तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में ,  जनपद में दूसरी बड़ी सरकारी चावल विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही  फिरोजाबाद से कपिल व्यास

सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार के द्वारा अवैध रूप से बेच रहे पटाखे विक्रेताऔ को लेकर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही*

Image
*सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार के द्वारा अवैध रूप से बेच रहे पटाखे विक्रेताऔ को लेकर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही* पूरा मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत पंजाबी कॉलोनी से जुड़ा हुआ है कल दिनांक 12 10 2022 को शाम 5:30 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सीओ शिकोहाबाद से कमलेश कुमार मैं फोर्स के साशनी दिशा-निर्देश मे मिली जानकारी के आधार पर अवैध रूप से पटाखे विक्रेताऔ को लेकर चलाया गया अभियान उसी दरमियान नगर शिकोहाबाद में स्थित पंजाबी कॉलोनी शान वाली गली में एक दुकानदार के यहां सी ओ शिकोहाबाद के द्वारा की गई छापामार कार्रवाई जिसके यहां से बड़े पैमाने पर निकला पटाखों का हजीरा दुकानदार के यहां से सभी पटाखों को जप्त करने के बाद अग्निशमन अधिकारी को सौंप दिए गए पुलिस फोर्स को देखते ही दुकान मालिक अपनी दुकान से हो गया फरार दुकान पर मौजूद दुकान मालिक की पत्नी से पटाखे बेचने का जब लाइसेंस मांगा गया तो दुकान स्वामी की पत्नी लाइसेंस ना दिखा सखी इसी दौरान देखते ही देखते स्थानीय लोगों का बड़े पैमाने पर लग गया जमावड़ा सीओ शिकोहाबाद से कमलेश कुमार के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया जिला में अगर कोई...

बांकुड़ा के सभा से शुभेंदु अधिकारी का हुंकार मां दुर्गा का अपमान सनातन धर्म का अपमान लॉकेट चटर्जी ने भी ममता सरकार पर निशाना साधा पश्चिम बंगाल जिहादियों का गढ़ बन गया है- लॉकेट चटर्जी

Image
देश का दर्पण/रिपोर्टर, विरेन्द्र राय हुगली पश्चिम बंगाल 12/10/2022 बांकुड़ा के सभा से शुभेंदु अधिकारी का हुंकार मां दुर्गा का अपमान सनातन धर्म का अपमान लॉकेट चटर्जी ने भी ममता सरकार पर निशाना साधा पश्चिम बंगाल जिहादियों का गढ़ बन गया है- लॉकेट चटर्जी साधु संतों ने भी मंच को संबोधित किया पश्चिम बंगाल बांकुड़ा दुर्गा पूजा के चतुर्दशी को मां दुर्गा की प्रतिमा को पंडाल मे ले जाते समय तृणमूल कांग्रेस के अस्थानिय नेता ने मां दुर्गा के प्रतिमा के हाथों में तृणमूल पार्टी का झंडा पकड़ा दिए थे, जिसे लेकर हिंदू संत काफी नाराज़ हैं। संतों के उपस्थित मे आज पश्चिम बंगाल के विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी, सांसद लॉकेट चटर्जी ने एक विशाल संख्या लेकर प्रतिवाद रैली निकाली, सभा को संबोधित करते हुए बंगाल के विरोधी दलनेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल सरकार को घेरते हुए कहा कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन के अंतर्गत 356 धारा लगाने का FIT केस है , मोमिनपुर कांड की जांच करें एन आई तब जिहादियों को चुन-चुन कर लाया जाएगा बाहर, तृणमूल जेल में भी मेजोरिटी पाने के करीब , वही सांसद लॉ...

कोलकाता में- दुर्गा पूजा के बाद आगे दीपावली पर्व एवं काली पूजा है। गांगुली लेन स्पॉटिंग क्लब की काली पूजा इस साल अपने 49वें वर्ष में प्रवेश कर गई है

Image
कोलकाता में- दुर्गा पूजा के बाद आगे दीपावली पर्व एवं काली पूजा है। गांगुली लेन स्पॉटिंग क्लब की काली पूजा इस साल अपने 49वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। 10 अक्टूबर को इस पूजा समिति के अध्यक्ष श्री सचिन त्रिपाठी की देखरेख में एवं उपाध्यक्ष बागेश मिश्रा, अध्यक्ष वरुण मलिक, सचिव मोती सोनकर के सहयोग से काली पूजा का आयोजन किया गया.राज्य तृणमूल कांग्रेस महासचिव संजय बख्शी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में तृणमूल युवा नेता सौम बख्शी, पूर्व विधायक और पश्चिम बंगाल महिला तृणमूल कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष स्मिता बख्शी, तृणमूल नेता तपन रॉय, सुशील कोठारी, चंदन चक्रवर्ती, द्वार सिंह, दिलीप सोनकर, राधारानी अनिल जसवाल साईं मौजूद थे. कोलकाता में काली पूजा पंडाल के खंभों की पूजा करने के बाद उपस्थित अतिथियों के हाथों से इसे स्थापित किया जाता है।

मानसरोवर इलाके में रिटायर्ड जज के घर में डकैती मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार*

Image
*मानसरोवर इलाके में रिटायर्ड जज के घर में डकैती मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार*  देश का दर्पण न्यूज़  केशव पाण्डेता (रिपोर्टर) जयपुर : मानसरोवर इलाके में आठ अक्टूबर को रिटायर्ड जज राजेश नारायण शर्मा के घर में घुस कर बदमाशों द्वारा बंधक बना कर हथियार की नोक पर डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए वारदात करवाने वाले मुख्य सूत्रधार को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपित के पास से काम में ली गई गाड़ी भी बरामद की गई है। आरोपी ने चार सौ किलोमीटर दूर यूपी से डकैतों को बुलाकर डकैती करवाई थी। फिलहाल इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों से संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम दबिश मार रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि शिप्रा पथ थाना इलाके में आठ अक्टूबर को रिटायर्ड जज राजेश नारायण शर्मा के घर में घुस कर बदमाशों द्वारा बंधक बना कर हथियार की नोक पर डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए वारदात करवाने वाले मुख्य सुत्रधार वसीम अब्बास (29) निवासी जानसट जिला मुजफ्फरनगर यूपी हाल हीरा पथ मानसरोवर को गिरफ्तार किया गया है, जो मुहाना थाना क्षेत्र में स्थित एक मोटर गैराज में काम करता है।...

लूट के दो कीमती मोबाइल बरामद। . गैंगस्टर निकला प्लेबॉय।

Image
सनसनीखेज अपराध का खुलासा   लूट के दो कीमती मोबाइल बरामद। . गैंगस्टर निकला प्लेबॉय।  श्री योगेश गोयल आईपीएस पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण ने कहा कि ''04.10.22 को दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने पति के साथ स्कूटी पर जा रही महिला से पर्स छीनने का प्रयास किया और 04.10.22 को थाना शिप्रापथ जयपुर दक्षिण थाना मुहाना जयपुर दक्षिण स्थित जादौन नगर में पर्स व मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करने में बड़ी सफलता मिली है.  श्री भरत लाल मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त एवं श्री हरिशंकर (आईपीएस) सहायक पुलिस आयुक्त, मानसरोवर, जयपुर के निर्देशन में उक्त प्रकाश की आपराधिक घटना में शामिल अपराधियों की निगरानी में थाना मुहाना श्री लखन सिंह खटाना पी.एन. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सीएसटी, डीएसटी जयपुर साउथ और थाना मुहाना के चयनित पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम गठित की गई। 1. अजय मीणा 2. तनय जांगिड़ के साथ शरण दाता 3. अमन शर्मा को गठित टीम ने गिरफ्तार किया था। आरोपी 1. अजय मीणा 2. तनय जांगिड़ को पहचान की कार्यवाही के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। गैंगस्टर अमन को पुलिस हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ...