बांकुड़ा के सभा से शुभेंदु अधिकारी का हुंकार मां दुर्गा का अपमान सनातन धर्म का अपमान लॉकेट चटर्जी ने भी ममता सरकार पर निशाना साधा पश्चिम बंगाल जिहादियों का गढ़ बन गया है- लॉकेट चटर्जी
देश का दर्पण/रिपोर्टर, विरेन्द्र राय
हुगली पश्चिम बंगाल
12/10/2022
बांकुड़ा के सभा से शुभेंदु अधिकारी का हुंकार
मां दुर्गा का अपमान सनातन धर्म का अपमान
लॉकेट चटर्जी ने भी ममता सरकार पर निशाना साधा
पश्चिम बंगाल जिहादियों का गढ़ बन गया है- लॉकेट चटर्जी
साधु संतों ने भी मंच को संबोधित किया
पश्चिम बंगाल बांकुड़ा दुर्गा पूजा के चतुर्दशी को मां दुर्गा की प्रतिमा को पंडाल मे ले जाते समय तृणमूल कांग्रेस के अस्थानिय नेता ने मां दुर्गा के प्रतिमा के हाथों में तृणमूल पार्टी का झंडा पकड़ा दिए थे, जिसे लेकर हिंदू संत काफी नाराज़ हैं। संतों के उपस्थित मे आज पश्चिम बंगाल के विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी, सांसद लॉकेट चटर्जी ने एक विशाल संख्या लेकर प्रतिवाद रैली निकाली, सभा को संबोधित करते हुए बंगाल के विरोधी दलनेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल सरकार को घेरते हुए कहा कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन के अंतर्गत 356 धारा लगाने का FIT केस है , मोमिनपुर कांड की जांच करें एन आई तब जिहादियों को चुन-चुन कर लाया जाएगा बाहर, तृणमूल जेल में भी मेजोरिटी पाने के करीब , वही सांसद लॉकेट चटर्जी ने भी बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मोमिनपुर कांड में हाईकोर्ट का आदेश पीड़ितों को दिलाएगा न्याय , लॉकेट ने भी तृणमूल पर बोला जमकर हमला कहा मां दुर्गा के हाथों में पार्टी का झंडा पकड़ाकर किया गया है बंगाल के संस्कृति का अपमान,महिलाओं की आबरू अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की जरूरत हैं
Comments
Post a Comment