कोलकाता में- दुर्गा पूजा के बाद आगे दीपावली पर्व एवं काली पूजा है। गांगुली लेन स्पॉटिंग क्लब की काली पूजा इस साल अपने 49वें वर्ष में प्रवेश कर गई है
कोलकाता में- दुर्गा पूजा के बाद आगे दीपावली पर्व एवं काली पूजा है। गांगुली लेन स्पॉटिंग क्लब की काली पूजा इस साल अपने 49वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। 10 अक्टूबर को इस पूजा समिति के अध्यक्ष श्री सचिन त्रिपाठी की देखरेख में एवं उपाध्यक्ष बागेश मिश्रा, अध्यक्ष वरुण मलिक, सचिव मोती सोनकर के सहयोग से काली पूजा का आयोजन किया गया.राज्य तृणमूल कांग्रेस महासचिव संजय बख्शी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में तृणमूल युवा नेता सौम बख्शी, पूर्व विधायक और पश्चिम बंगाल महिला तृणमूल कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष स्मिता बख्शी, तृणमूल नेता तपन रॉय, सुशील कोठारी, चंदन चक्रवर्ती, द्वार सिंह, दिलीप सोनकर, राधारानी अनिल जसवाल साईं मौजूद थे. कोलकाता में काली पूजा पंडाल के खंभों की पूजा करने के बाद उपस्थित अतिथियों के हाथों से इसे स्थापित किया जाता है।
Comments
Post a Comment