लूट के दो कीमती मोबाइल बरामद। . गैंगस्टर निकला प्लेबॉय।
सनसनीखेज अपराध का खुलासा
लूट के दो कीमती मोबाइल बरामद। . गैंगस्टर निकला प्लेबॉय।
श्री योगेश गोयल आईपीएस पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण ने कहा कि ''04.10.22 को दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने पति के साथ स्कूटी पर जा रही महिला से पर्स छीनने का प्रयास किया और 04.10.22 को थाना शिप्रापथ जयपुर दक्षिण थाना मुहाना जयपुर दक्षिण स्थित जादौन नगर में पर्स व मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करने में बड़ी सफलता मिली है.
श्री भरत लाल मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त एवं श्री हरिशंकर (आईपीएस) सहायक पुलिस आयुक्त, मानसरोवर, जयपुर के निर्देशन में उक्त प्रकाश की आपराधिक घटना में शामिल अपराधियों की निगरानी में थाना मुहाना श्री लखन सिंह खटाना पी.एन. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सीएसटी, डीएसटी जयपुर साउथ और थाना मुहाना के चयनित पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम गठित की गई। 1. अजय मीणा 2. तनय जांगिड़ के साथ शरण दाता 3. अमन शर्मा को गठित टीम ने गिरफ्तार किया था। आरोपी 1. अजय मीणा 2. तनय जांगिड़ को पहचान की कार्यवाही के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। गैंगस्टर अमन को पुलिस हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ के बाद थाना शिप्रापथ जयपुर साउथ में पर्स व मोबाइल लूट का खुलासा करने वाले मोबाइल बरामद किए गए. आरोपी अमन से पूछताछ जारी है। और भी कई वारदातों के खुलने की संभावना है।
घटना विवरण:
1. 05.10.22 को थाना शिप्रापथ के जगन्नाथपुरी निवासी एक युवती ने दर्ज कराया कि 04/10/2022 को शाम करीब 4.30 बजे का समय है. शाम 05 बजे तक मैं और मेरी छोटी बहन दुर्गापुरा से मंदिर गए थे। जब वे पैदल अपने घर आ रहे थे तभी जादौन नगर 332ए के पास पीछे से दो लड़के बाइक पर आए और मेरी बहन के हाथ में लटका हुआ पर्स छीन कर छीनने लगे. और पर्स छीन कर भाग गए। मेरी बहन का नया मोबाइल Redmi 11 (MI) पर्स में था और उसमें लगभग 2000 नकद और कुछ कागजात आधार कार्ड बिल आदि थे। मेरी बहन को उन दोनों के हमले से गिरने के कारण पैर और शरीर में काफी चोटें आई थीं। लड़कों आदि की रिपोर्ट पर श्री 824/22 धारा 394 आईपीसी थाना शिप्रापथ जयपुर साउथ दर्ज कर माल की तलाश शुरू कर दी गयी है.
2. गुर्जर की थाड़ी में पर्स व मोबाइल लूट की घटना का कारण बताया जा रहा है, घटना की जांच की जा रही है.
टीम कार्य:
पुलिस हिरासत में चल रहे गैंगस्टर आरोपी अमन पर पिछले दिनों उदयपुरवाटी थाने में जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है.
पुलिस हिरासत में चल रहे अमन से मामले और अन्य घटनाओं के बारे में विस्तार से पूछताछ की गई। आरोपी अमन से विस्तृत पूछताछ में जादौन नगर थाना शिप्रापथ, जयपुर व गुर्जर की थाड़ी में पर्स व मोबाइल लूट लिया गया.
घटना का पता चला। * आरोपी अमन से गहन पूछताछ के बाद लूटे गए दो मोबाइल बरामद किए गए।
महत्वपूर्ण तथ्य
आरोपी नशे का आदी है, नशे की आदत को पूरा करने और महंगे शौक पूरा करने के लिए चेन व पर्स चोरी का अपराध करता है।
आरोपी व्यस्त बाजार क्षेत्रों में रेक कर लक्ष्य निर्धारित करते हैं।
राकी के मुताबिक आरोपियों ने बाइक सवार लोगों का पीछा कर चेन व पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया.
आरोपित 1. अजय मीणा 2. तनय जांगिड़ ने थाना मुहाना क्षेत्र के गिरराज नगर में एक महिला का पर्स लूटकर और जादौन नगर में पैदल जा रही महिला से उसका पर्स व मोबाइल फोन लूट कर जानलेवा हमला किया.
Comments
Post a Comment