Posts

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं को देख लगाई फटकार

Image
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं को देख लगाई फटकार धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया ) 15 फरवरी।  मुख्य जिल शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी ने प्रातः 11 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय मढैय्या का पुरा ग्राम पंचायत दिहौली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव पाये जाने, राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम की प्रभावी क्रियान्विति का अभाव पाये जाने, जनाधार प्रमाणीकरण शत-प्रतिशत नहीं कराये जाने, शाला दर्पण पोर्टल पर निर्धारित समय तक उपस्थिति दर्ज नहीं कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर द्वारा मौके पर उपस्थित स्टाफ सदस्यों को उक्त अव्यवस्थाओं केे संबंध में स्पष्टीकरण तीन दिवस में प्रस्तुत करने, सभी विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर उन्नयन हेतु प्रभावी शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने, निर्धारित मीनू अनुसार विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त एवं उचित मात्रा में मिड-डे-मील उपलब्ध कराने एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजनान्तर्गत निर्धारित समय पर दूध वितरण कराने, सभी विद्यार्थियों का मुख्यमंत्री निःशुल्क पोषाक...

धौलपुर न्यूज़ , नवनियुक्त एस.पी मनोज़ कुमार ने कार्यभार किया ग्रहण

Image
नवनियुक्त एस.पी मनोज़ कुमार ने कार्यभार किया ग्रहण धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )15 फ़रवरी। जिले में पदस्थापित नव नियुक्त एस. पी. मनोज कुमार ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी ने जिले में कानून का राज स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मेरी कोशिश रहेगी कि मेरे कार्यकाल में आमजन को कम से कम असुविधाहो इसके लिए कानून व्यवस्था बनाये रखना उनकी जिम्मेदारी होगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक होगा वे सभी कदम आवश्यक रूप से उठाए जाएंगे।

धौलपुर न्यूज़ , नवनियुक्त एस.पी मनोज़ कुमार ने कार्यभार किया ग्रहण

नवनियुक्त एस.पी मनोज़ कुमार ने कार्यभार किया ग्रहण धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )15 फ़रवरी। जिले में पदस्थापित नव नियुक्त एस. पी. मनोज कुमार ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी ने जिले में कानून का राज स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मेरी कोशिश रहेगी कि मेरे कार्यकाल में आमजन को कम से कम असुविधाहो इसके लिए कानून व्यवस्था बनाये रखना उनकी जिम्मेदारी होगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक होगा वे सभी कदम आवश्यक रूप से उठाए जाएंगे।

हमीद खान मेवाती बने राजस्थान युवा मेव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष*

Image
* हमीद खान मेवाती बने राजस्थान युवा मेव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष*  *देश का दर्पण / बाबू अंसारी* *जयपुर राजस्थान* जयपुर 15 फरवरी, 2023। राजस्थान युवा मेव महासभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आज प्रदेश कार्यालय, उद्योग नगर, झोटवाड़ा, जयपुर में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से राजस्थान युवा मेव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के लिए हमीद खान मेवाती को निर्विरोध बनाया गया।  इस अवसर पर अली खां मेव, नदीम खां मेव, सद्दाम खां मेव, साहिल खां मेव, इरशाद खां मेव, अरशद खां मेव, गफ्फार खां मेव, नासीर खां मेव, जमील खां मेव, असलम खां मेव, अयुब खां मेव, समीम खां मेव, शरीफ खां मेव, अशरफ खां मेव, ताहिर खां मेव, इस्माईल खां मेव, अजमद खां मेव, सत्तार खां मेव, शाहुन खां मेव, शौयब खां मेव, शाहरूख खां मेव, तनवीर खां मेव, आजाद खां मेव, सफात खां मेव, खुर्शीद खां मेव, जुनेद खां मेव, आजम खां मेव, कय्युम खां मेव, साबिर खां मेव, तौफिक खां मेव, वसीम खां मेव, शराफत खां मेव, जब्बार खां मेव, मुश्ताक खां मेव, रफिक खां मेव, रशीद खां मेव, इरफान खां मेव, अब्बास खां मेव, इमरान खां मेव, सरताज खां मेव, इब्राहिम खां मेव, इकराम खां ...

खैरथल कस्बे में नया 33 केवी सब स्टेशन से मंडी फीडर को जोड़ने पर विधायक दीपचंद खेरिया का जताया आभार*

*खैरथल कस्बे में नया 33 केवी सब स्टेशन से मंडी फीडर को जोड़ने पर विधायक दीपचंद खेरिया का जताया आभार*  खैरथल/अलवर *(अमित शर्मा)* खैरथल कस्बे में नए 33 केवी सबस्टेशन से मंडी फीडर को जोड़ने पर राजीव गांधी वेलफेयर सोसाइटी खैरथल के अध्यक्ष अमित शर्मा ने किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया का आभार जताया एवं मिठाइयां बांटकर हर्ष जताया विदित रहे कि मंडी फीडर पर आए दिन फाल्ट एवं कम वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी गर्मी के मौसम में कम वोल्टेज से आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था एवं थोड़ी सी बारिश में मंडी फिडर पर फाल्ट होने पर कई कई घंटों तक विद्युत आपूर्ति बंद रहती थी जिसे पेयजल व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं हो पाती थी

गोरौल एवं पटेढ़ी बेलसर अंचल प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण --जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा

Image
देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से   गोरौल एवं पटेढ़ी बेलसर अंचल प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण --जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा  वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने किया गोरौल एवं पटेढ़ी बेलसर के अंचल एवं प्रखंड कार्यालयों का औचक निरीक्षण । औचक निरीक्षण के दौरान सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति देखी गई। सभी पंजीयों को भी जिलाधिकारी ने देखा और इनके संधारण के संबंध में जरूरी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इन कार्यालयों में लगाए गए बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से सभी कर्मियों को अपनी उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने पटेढ़ी बेलसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी है। यहां पर महिला चिकित्सक डॉक्टर ब्यूटी अनुपस्थित पाई गई ।जबकि रोस्टर के अनुसार उनकी ड्यूटी 2:00 अपराहन से 8:00 बजे तक निर्धारित थी।  बताया गया कि डॉक्टर ब्यूटी एपीएचसी साइन में पदस्थापित हैं और आज वहीं पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने आगे गोरौल प्रखंड के हरशेर पंचायत का भ्रमण किया गया। जहां माननीय मुख्यमंत्री विगत 7 जनवरी को समाधान यात्रा पर आए थे। यहा...

सूर्यकांत स्मृति सम्मान2023 से सम्मानित किए गए समाजसेवी और कर्मचारी

सूर्यकांत स्मृति सम्मान2023 से सम्मानित किए गए समाजसेवी और कर्मचारी ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण  रायबरेली जनपद रायबरेली में राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अनूप मिश्रा जी ने विकास भवन में महात्मा गांधी सभागार में कर्मचारी और समाजसेवियों को सम्मानित करने का कार्य किया और उन्होंने बताया कि सूर्यकांत मिश्रा जी गरीबों के मसीहा कर्मचारियों की आवाज बनने वाले महामहिम राज्यपाल से सम्मानित और सेवानिवृत्त होने के बाद पुनः सेवा में सेवा विस्तार से गौरवान्वित महसूस होने के साथ कबीर पुरस्कार पद्म भूषण अवार्ड गुरु गोविंद सिंह पुरस्कार आदि से सम्मानित होने के बाद कर्मचारियों और शिक्षकों मजदूरों के जननायक उन्होंने सदैव कर्मचारियों के हित में और कई समाजसेवियों के हित में कार्य किए और हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया इस अवसर पर कई समाजसेवी और पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया उनमें मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी आदरणीय श्री विजय करण द्विवेदी जी, डॉक्टर मनीष मिश्रा प्रभु नारायण राय भगवानदीन आशीष कुमार उपनिरीक्षक गोपाल मणि मिश्रा कनिष्ठ सहायक शै...