मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं को देख लगाई फटकार
अव्यवस्थाओं को देख लगाई फटकार
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया ) 15 फरवरी।
मुख्य जिल शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी ने प्रातः 11 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय मढैय्या का पुरा ग्राम पंचायत दिहौली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव पाये जाने, राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम की प्रभावी क्रियान्विति का अभाव पाये जाने, जनाधार प्रमाणीकरण शत-प्रतिशत नहीं कराये जाने, शाला दर्पण पोर्टल पर निर्धारित समय तक उपस्थिति दर्ज नहीं कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर द्वारा मौके पर उपस्थित स्टाफ सदस्यों को उक्त अव्यवस्थाओं केे संबंध में स्पष्टीकरण तीन दिवस में प्रस्तुत करने, सभी विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर उन्नयन हेतु प्रभावी शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने, निर्धारित मीनू अनुसार विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त एवं उचित मात्रा में मिड-डे-मील उपलब्ध कराने एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजनान्तर्गत निर्धारित समय पर दूध वितरण कराने, सभी विद्यार्थियों का मुख्यमंत्री निःशुल्क पोषाक वितरण योजनान्तर्गत प्राप्त पोशाक में विद्यालय में आना सुनिश्चित करने, निर्धारित समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण कराने, शिक्षा विभागीय पंचागानुसार समस्त शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियॉ आयोजित कराने एवं तत्सम्बन्धी रिकार्ड का अद्यतन संधारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही आग्रह किया गया कि भविष्य में पुनरावृत्ति पाये जाने पर उनके विरूद्ध होने वाली अनुशासनिक कार्यवाही के लिए वह व्यक्तिशः उत्तरदायी होंगे।
Comments
Post a Comment