खैरथल कस्बे में नया 33 केवी सब स्टेशन से मंडी फीडर को जोड़ने पर विधायक दीपचंद खेरिया का जताया आभार*
*खैरथल कस्बे में नया 33 केवी सब स्टेशन से मंडी फीडर को जोड़ने पर विधायक दीपचंद खेरिया का जताया आभार*
खैरथल/अलवर *(अमित शर्मा)*
खैरथल कस्बे में नए 33 केवी सबस्टेशन से मंडी फीडर को जोड़ने पर राजीव गांधी वेलफेयर सोसाइटी खैरथल के अध्यक्ष अमित शर्मा ने किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया का आभार जताया एवं मिठाइयां बांटकर हर्ष जताया विदित रहे कि मंडी फीडर पर आए दिन फाल्ट एवं कम वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी गर्मी के मौसम में कम वोल्टेज से आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था एवं थोड़ी सी बारिश में मंडी फिडर पर फाल्ट होने पर कई कई घंटों तक विद्युत आपूर्ति बंद रहती थी जिसे पेयजल व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं हो पाती थी
Comments
Post a Comment