Posts

ऑपरेशन खुशी-7 एक महीने में पुलिस ने तलाशे 358 गुमशुदा बच्चे

ऑपरेशन खुशी-7 एक महीने में पुलिस ने तलाशे 358 गुमशुदा बच्चे देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी राजस्थान पुलिस द्वारा राज्य स्तर पर 18 वर्ष से कम उम्र के गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाये गए अभियान ऑपरेशन "खुशी-7" के तहत एक महीने में पुलिस ने गुमशुदा 358 बच्चों को तलाश कर लिया है। अन्य लापता बच्चों की तलाश में पुलिस की टीम अनवरत कार्यवाही कर रही है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स एवं एएचटी श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के लिए राज्य में थानावार टीमों का गठन कर रेस्क्यू टीमों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग समाज कल्याण विभाग, बाल कल्याण समिति के सदस्यों एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर इन बच्चों की तलाश के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं। इस अभियान के अंतर्गत अजमेर जिले में 16, भीलवाड़ा में 21, नागौर में 17, टोंक में 3, जयपुर उत्तर में 20, जयपुर दक्षिण में 3, जयपुर पूर्व में 13, जयपुर पश्चिम में 5, जयपुर ग्रामीण में 6, झुंझुनू में 8, सीकर में 12, दौसा में 1, अलवर में 4, भिवाड...

जयपुर एयरपोर्ट से सीआईडी ने दबोचे अंतरराज्यीय मेवात गैंग के 5 सक्रिय सदस्य* 75 एटीएम व 2.31 लाख रुपये नकद बरामद

Image
*जयपुर एयरपोर्ट से सीआईडी ने दबोचे अंतरराज्यीय मेवात गैंग के 5 सक्रिय सदस्य*  75 एटीएम व 2.31 लाख रुपये नकद बरामद देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना एयरपोर्ट और डीएसटी पूर्व जयपुर के सहयोग से सोमवार को हैदराबाद से जयपुर आ रहे अलवर और भरतपुर जिले के सक्रिय अंतर राज्य मेवात गैंग की पांच सदस्यों को डिटेन कर विभिन्न बैंकों के 75 एटीएम कार्ड तथा 2 लाख 31 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन बताया कि साइबर ठग जुबेर मेव पुत्र सोहराब खान (32), लूकमान दीन पुत्र सुकल्ली मेव (37) एवं मुस्ताक मेव पुत्र अली मोहम्मद (28) निवासी कल्याणपुर थाना खोह जिला डीग, सद्दाम मेव पुत्र दीनू खान (35) निवासी पुना थाना सीकरी जिला डीग, तथा इदरीस मेव पुत्र इलियास (29) निवासी सोमका थाना पहाड़ी जिला डीग को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी श्री एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम को आसूचना प्राप्त हुई कि अलवर व भरतपुर में सक्रिय अंतर राज्य मेवात गैंग राज्य से बाहर तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, हैद...

बिहार वैशाली ,, प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रम

Image
देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रम वैशाली जिले अन्तर्गत चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के राधाकृष्ण मठ बखरीदुआ प्रांगण में प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कटहरा ओपी के अध्यक्ष जयप्रकाश ने की। दर्जनों जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की उपस्थिति के बीच पिछले साल की घटना पर चर्चा करते हुए इसबार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला में नाच गाना प्रोग्राम नहीं करने- कराने का निर्णय किया गया। सादगी माहौल में मेला संपन्न कराने को लेकर सर्वसम्मति से कमिटी भी बनाया गया। बताया गया है कि यहां वर्षो से तीन दिवसीय मेला संग मठ प्रांगण में राधाकृष्ण की मूर्ति रखकर पूजा- अर्चना की जाती है। वहीं नाच, थियेटर,ऑक्रेष्ट्रा,प्रोग्राम कराया जाता रहा है। इसमें पिछले वर्ष की मेला नाच, थियेटर, आर्केस्ट्रा प्रोग्राम से युवकों में मारपीट का विवाद उत्पन्न होकर बाद में गोली तक चल गई थी। बैठक में सीओ निशिकांत, पंचायत समिति सदस्य गणेश राय,पूर्व मुखिया पति राजेश चौधरी, प्रभास कुमार, बच्चे झां, कपिल देव स...

बिहार वैशाली ,, प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रम

देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रम वैशाली जिले अन्तर्गत चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के राधाकृष्ण मठ बखरीदुआ प्रांगण में प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कटहरा ओपी के अध्यक्ष जयप्रकाश ने की। दर्जनों जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की उपस्थिति के बीच पिछले साल की घटना पर चर्चा करते हुए इसबार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला में नाच गाना प्रोग्राम नहीं करने- कराने का निर्णय किया गया। सादगी माहौल में मेला संपन्न कराने को लेकर सर्वसम्मति से कमिटी भी बनाया गया। बताया गया है कि यहां वर्षो से तीन दिवसीय मेला संग मठ प्रांगण में राधाकृष्ण की मूर्ति रखकर पूजा- अर्चना की जाती है। वहीं नाच, थियेटर,ऑक्रेष्ट्रा,प्रोग्राम कराया जाता रहा है। इसमें पिछले वर्ष की मेला नाच, थियेटर, आर्केस्ट्रा प्रोग्राम से युवकों में मारपीट का विवाद उत्पन्न होकर बाद में गोली तक चल गई थी। बैठक में सीओ निशिकांत, पंचायत समिति सदस्य गणेश राय,पूर्व मुखिया पति राजेश चौधरी, प्रभास कुमार, बच्चे झां, कपिल देव स...

वैशाली जिले अन्तर्गत गोरौल प्रखंड क्षेत्र के बकसामा पंचायत के अधीनस्थ श्मशान घाट में नवनिर्मित शवदाहगृह का लिन्टर टुट गिर गया

Image
देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से नवनिर्मित शवदाहगृह बकसामा के निर्माण कार्य अवधि में ही लिन्टर टुटी  वैशाली जिले अन्तर्गत गोरौल प्रखंड क्षेत्र के बकसामा पंचायत के अधीनस्थ श्मशान घाट में नवनिर्मित शवदाहगृह का लिन्टर टुट गिर गया है। जैसे लोगों को जानकारी मिली देखते ही देखते भीड़ जुट गई। जानकारी के अनुसार गोरौल प्रखंड के बकसामा पंचायत के अधीनस्थ श्मशान घाट में नवनिर्मित शवदाहगृह बकसामा का निर्माण कार्य जारी था। इसी दौरान सोमवार को कार्य के दौरान एक मजदूर के गिर कर जख्मी होने की भी बात सामने आई है। जिसका इलाज निजी चिकित्सक द्वारा अध्यत्र कराये जाने की बात कही गई। बीते रात्रि में जोड़ जोड़ से खट आवाज होने की बात पड़ोस के लोगों द्वारा बतायी गयी। इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी शिवनाथ साह, वार्ड सदस्य राजकुमार चौधरी, उपमुखिया पति विन्देश्वर राय, गौतम कुमार ठाकुर, अभिषेक कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि अभिकर्ता की लापरवाही के कारण नवनिर्मित शवदाहगृह बकसामा का निर्माण अवधि में लिन्टर टुट गिरना की सूचना गोरौल बीडीओ को मोबा...

25 हजार से अधिक बिजली कर्मचारियों ने किया अर्ध नग्न प्रदर्शन* *राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन महापड़ाव चौथे दिन भी जारी, उग्र आंदोलन की चेतावनी* *वार्ता के लिए कोई बुलावा नहीं आया*

Image
*25 हजार से अधिक बिजली कर्मचारियों ने किया अर्ध नग्न प्रदर्शन*  *राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन महापड़ाव चौथे दिन भी जारी, उग्र आंदोलन की चेतावनी* *वार्ता के लिए कोई बुलावा नहीं आया* जयपुर, 24 अगस्त। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आव्हान पर 13 सूत्री मांग पत्र को लेकर जयपुर के जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक के पास शुरू हुआ महापड़ाव गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को प्रदेश भर के करीब 25 हजार से अधिक कर्मचारियों ने अर्ध नग्न प्रदर्शन कर निगम प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया। राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने मांगे पूरी नही होने तक व लिखित आदेश जारी नही होने तक महापड़ाव जारी रखने का निर्णय लिया। गुरुवार को राजस्थान राज्य विधुत मंत्रालयिक संघ के प्रदेश भर के कर्मचारी भी महापड़ाव के समर्थन में कार्य बहिष्कार किया। प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने बताया कि हजारों कर्मचारी जयपुर में आन्दोलनरत है। पहले दौर की वार्ता में कोई ठोस आदेश नही देने के कारण महापड़ाव जारी रहा, गुरुवार को 25 हजार से अधिक तकनीकी कर्मचारियों, मंत्रालयिक कर...

भाजपा सोशल मीडिया प्रदेश कार्यशाला सम्पन्न हुई!

Image
भाजपा सोशल मीडिया प्रदेश कार्यशाला सम्पन्न हुई! सोशल मीडिया को मजबूत करने के लिए कार्यशाला आयोजन किया गया , रोहित नायक सरकार  ने बताया कि आज जयपुर में   भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की सोशल मीडिया और मीडिया कार्यशाला संपन्न हुई। इस मौके पर बारां जिले से जिला संयोजक रोहित नायक सरकार, सह संयोजक भावना सिंह बैठक में सम्मिलित हुए,रोहित नायक सरकार ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया को मजबूत करने के लिए कार्यशाला की बैठक जयपुर में संपन्न जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बीएल संतोष जी,राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुधांशु जी त्रिवेदी, प्रदेश अध्यक्ष श्री सी.पी जी जोशी,सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन जी राठौड़,सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक हितेंद्र कौशिक,प्रदेश सह संयोजक श्री अजय विजयवर्गीय,कोटा संभाग प्रभारी श्री रजनीश सिंह राणा,कोटा संयोजक श्री सार्थक जी शर्मा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे!