जयपुर एयरपोर्ट से सीआईडी ने दबोचे अंतरराज्यीय मेवात गैंग के 5 सक्रिय सदस्य* 75 एटीएम व 2.31 लाख रुपये नकद बरामद
*जयपुर एयरपोर्ट से सीआईडी ने दबोचे अंतरराज्यीय मेवात गैंग के 5 सक्रिय सदस्य*
75 एटीएम व 2.31 लाख रुपये नकद बरामद
देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी
पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना एयरपोर्ट और डीएसटी पूर्व जयपुर के सहयोग से सोमवार को हैदराबाद से जयपुर आ रहे अलवर और भरतपुर जिले के सक्रिय अंतर राज्य मेवात गैंग की पांच सदस्यों को डिटेन कर विभिन्न बैंकों के 75 एटीएम कार्ड तथा 2 लाख 31 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन बताया कि साइबर ठग जुबेर मेव पुत्र सोहराब खान (32), लूकमान दीन पुत्र सुकल्ली मेव (37) एवं मुस्ताक मेव पुत्र अली मोहम्मद (28) निवासी कल्याणपुर थाना खोह जिला डीग, सद्दाम मेव पुत्र दीनू खान (35) निवासी पुना थाना सीकरी जिला डीग, तथा इदरीस मेव पुत्र इलियास (29) निवासी सोमका थाना पहाड़ी जिला डीग को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी श्री एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम को आसूचना प्राप्त हुई कि अलवर व भरतपुर में सक्रिय अंतर राज्य मेवात गैंग राज्य से बाहर तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, असम और महाराष्ट्र में एटीएम मशीनों को हैंग साइबर ठगी की वारदाते करते हैं। आईजी प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण में एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा व राजेश मलिक द्वारा आसूचना को विकसित किया गया। एडीजी ने बताया कि सीआईडी टीम द्वारा इन पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान टीम को इनके हैदराबाद से जयपुर आने के बारे में सूचना मिली। इस पर उप निरीक्षक दयाराम चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना एयरपोर्ट और डीएसटी पूर्व के सहयोग से इंटरनेशनल एयरपोर्ट जयपुर से पांचों साइबर ठग जुबेर मेव, लुकमानदीन, सद्दाम मेव, मुस्ताक मेव और इदरीश मेव को डिटेन किया। तलाशी में इनके पास से विभिन्न बैंकों के 75 एटीएम कार्ड और 2.31 लाख रुपए नगद बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि साइबर ठगी में दूसरे राज्यों में जाने के लिए अधिकतर फ्लाइट का ही उपयोग करते हैं। एडीजी श्री एमएन ने बताया कि आरोपी विभिन्न एटीएम मशीनों में जाकर मशीन को हैंग कर रकम प्राप्त करने के बाद रकम ट्रांजैक्शन कैंसिल होने के संबंध में बैंक को शिकायत दर्ज करा देते हैं। शिकायत दर्ज होने के 7 दिन के अंदर अधिकांश बैंक कार्ड धारक के अकाउंट में पैसा रिफंड कर देती है। आरोपियों को थाना एयरपोर्ट पुलिस ने मामले में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में साइबर ठगी के कई मामलों के खुलासा होने की पूर्ण संभावना है। इस संपूर्ण कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक दयाराम चौधरी, कांस्टेबल रविंद्र सिंह व सोहन देव का अहम और तकनीकी सहयोग रहा।
*कार्रवाई में शामिल टीम*
सीआईडी से उप निरीक्षक दयाराम व सुभाष तोमर, एएसआई दुष्यंत सिंह व शैलेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल महेश, शाहिद, मदन लाल, राम अवतार, रविंद्र, महेंद्र सिंह, करणी सिंह, कृष्ण गोपाल, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, सोहन देव, सत्येंद्र, अरुण कुमार, श्रवण कुमार, संजय शर्मा, महेंद्र और नरेश। डीएसटी पूर्व से एएसआई अशोक सिंह, हेड कांस्टेबल धर्म सिंह, रामनिवास, कांस्टेबल बबलू राम, राम प्रसाद पुरी, विजय सिंह, नीरज कुमार, गजानंद और कांस्टेबल चालक दीपू सिंह।
Comments
Post a Comment