वैशाली जिले अन्तर्गत गोरौल प्रखंड क्षेत्र के बकसामा पंचायत के अधीनस्थ श्मशान घाट में नवनिर्मित शवदाहगृह का लिन्टर टुट गिर गया


देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से
नवनिर्मित शवदाहगृह बकसामा के निर्माण कार्य अवधि में ही लिन्टर टुटी

 वैशाली जिले अन्तर्गत गोरौल प्रखंड क्षेत्र के बकसामा पंचायत के अधीनस्थ श्मशान घाट में नवनिर्मित शवदाहगृह का लिन्टर टुट गिर गया है। जैसे लोगों को जानकारी मिली देखते ही देखते भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार गोरौल प्रखंड के बकसामा पंचायत के अधीनस्थ श्मशान घाट में नवनिर्मित शवदाहगृह बकसामा का निर्माण कार्य जारी था। इसी दौरान सोमवार को कार्य के दौरान एक मजदूर के गिर कर जख्मी होने की भी बात सामने आई है। जिसका इलाज निजी चिकित्सक द्वारा अध्यत्र कराये जाने की बात कही गई। बीते रात्रि में जोड़ जोड़ से खट आवाज होने की बात पड़ोस के लोगों द्वारा बतायी गयी। इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी शिवनाथ साह, वार्ड सदस्य राजकुमार चौधरी, उपमुखिया पति विन्देश्वर राय, गौतम कुमार ठाकुर, अभिषेक कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि अभिकर्ता की लापरवाही के कारण नवनिर्मित शवदाहगृह बकसामा का निर्माण अवधि में लिन्टर टुट गिरना की सूचना गोरौल बीडीओ को मोबाइल से सूचित करने की बात कही गई। इसके साथ ही लिखित शिकायत बीडीओ द्वारा मांगे करने की बात कही गई। उक्त लोगों ने यह भी कहा कि जब तक जांचोपरांत ही कार्य नहीं शुरू किया जाय। नवनिर्मित शवदाहगृह बकसामा की निर्माण अवधि में गिरना जांच का विषय बन रह गया है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता