Posts

उत्तर प्रदेश: 'इंडियन स्टेट' वाले बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर

उत्तर प्रदेश: 'इंडियन स्टेट' वाले बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर संभल 14 नवंबर (पीएमए) संभल के एमपी–एमएलए कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विवादित बयान को लेकर दायर की गई याचिका खारिज होने के बाद अब यह मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है। हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में नई याचिका दाखिल की, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग दोहराई। इस याचिका में कहा गया है कि राहुल गांधी का 'इंडियन स्टेट' वाला बयान संवैधानिक संस्थाओं और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर अविश्वास पैदा करता है, इसलिए इस पर उचित एवं कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। सिमरन गुप्ता ने कहा कि वह न्याय की उम्मीद छोड़ने वाले नहीं हैं और उनकी कानूनी लड़ाई अब हाईकोर्ट में जारी रहेगी। यह पूरा विवाद उस बयान से जुड़ा है जो राहुल गांधी ने 15 जनवरी 2025 को एक कार्यक्रम के दौरान दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि हमारी लड़ाई भाजपा या आरएसएस से नहीं, बल्कि इंडियन स्टेट से है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद विवाद छिड़ गया। कई नेताओं ने इसकी निं...

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 98 साल की उम्र में निधन

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 98 साल की उम्र में निधन मुंबई 14 नवंबर (पीएमए) भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री कामिनी कौशल का 98 साल की उम्र में निधन हो गया. वे देश की सबसे बुजुर्ग जीवित अभिनेत्री थीं. पिछले कुछ समय से वे उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं. परिवार के करीबी सूत्र ने उनके निधन की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'कामिनी कौशल का परिवार बहुत निजी जीवन जीता है और इस समय उन्हें गोपनीयता की जरूरत है. कामिनी कौशल ने अपने लंबे करियर में 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वे स्वर्ण युग की चमकती सितारा थीं. उनका फिल्मी सफर साल 1946 में शुरू हुआ था. उनकी पहली फिल्म नीचा नगर थी. यह फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल में पाल्म डी ओर (गोल्डन पाम) जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी. इसके बाद उन्होंने कई यादगार फिल्में दीं. उनकी प्रमुख फिल्मों में शहीद, नदिया के पार, शबनम, अरज़ू और बिरज बहू शामिल हैं. बिरज बहू के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके अलावा दो भाई, जिद्दी, परास, नमूना, झांजर, आबरू, बड़े सरकार, जेलर, नाइट क्लब और गोदान जैसी फिल्में दर्शकों के दिलों में ब...

खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के गठन की मिलीमन्त्रि परिषद से सहमति

खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के गठन की मिली मन्त्रि परिषद से सहमति लखनऊ 14 नवम्बर(पीएमए) उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय से खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय को अलग कर पृथक से प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय को स्थापित किया जायेगा, ताकि खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके एवं व्यवस्थित धनराशि का समुचित उपयोग हो सके। प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के लिये स्थान, भवन तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नये पदों के सृजन की अतिरिक्त आवश्यकता नहीं है। उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2023 के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 300 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है। अलग खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय गठित होने से खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा एवं व्यवस्थित धनराशि का समुचित उपयोग हो सकेगा, जिसका लाभ प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के उद्यमियों को मिलेगा। अलग खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय गठित होने से खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा, जिसका सीधा लाभ प...

योगी सरकार ने दी स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय की स्थापना को मंज़ूरीमुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट की इकाइयों का उच्चीकरण, शाहजहांपुर को मिला नया राज्य विश्वविद्यालय

योगी सरकार ने दी स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय की स्थापना को मंज़ूरी मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट की इकाइयों का उच्चीकरण, शाहजहांपुर को मिला नया राज्य विश्वविद्यालय लखनऊ, 14 नवम्बर (पीएमए) लखनऊ स्थित लोकभवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में उच्च शिक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव के अनुसार मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित शैक्षणिक इकाइयों को उच्चीकृत करते हुए स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय, शाहजहांपुर के रूप में एक नए राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।  उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि योगी सरकार प्रदेश में उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और सशक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिनमें यह निर्णय एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973, जो कि उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या-29 सन् 1974 द्वारा पुनः अधिनियमित तथा संशोधित है, उसी के अंतर्गत संशोधन करते हुए नए विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया गया है। उ...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एनडीए की शानदार जीत, नीतीश कुमार फिर बने मुख्यमंत्री!/जयपुर में बिहार विधानसभा चुनाव जीतने पर भाजपा प्रदेश कार्यालय पर मनाया जशन

 बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एनडीए की शानदार जीत, नीतीश कुमार फिर बने मुख्यमंत्री! **पटना, 14 नवंबर 2025 (समाचार एक्सप्रेस)**: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने एक बार फिर सियासी समीकरणों को हिला दिया है। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 243 सीटों वाली विधानसभा में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए 203 से अधिक सीटों पर कब्जा जमाया है। बहुमत के जादुई आंकड़े 122 को पार करते हुए एनडीए ने महागठबंधन को बुरी तरह पछाड़ दिया। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की यह जीत राज्य की राजनीति में स्थिरता का संदेश दे रही है।  मुख्य नतीजे: एनडीए का जलवा, महागठबंधन का सफाया - **एनडीए का प्रदर्शन**: कुल 203 सीटें। इसमें बीजेपी ने 92 सीटों पर बढ़त बनाई, जो गठबंधन में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। जेडीयू 83 सीटों पर आगे है, जबकि चिराग पासवान की एलजेपी (आरवी) को 20, जीतन राम मांझी की एचएएम को 5 और अन्य सहयोगियों को 4 सीटें मिलीं। - **महागठबंधन का हाल**: केवल 30 सीटों पर सिमट गया। आरजेडी 25-27 सीटों पर ठहर गई, जबकि कांग्रेस और वामपंथी दलों को मु...

अंता विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 13-14 नवंबर 2025 को आए, जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी **प्रमोद जैन भाया** ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की

Image
https://youtube.com/live/qCvKhNyXY7s?feature=share  राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट से जुड़ी नवीनतम खबरें मुख्य रूप से हाल ही में हुए उपचुनाव पर केंद्रित हैं। यहाँ 14 नवंबर 2025 तक की प्रमुख अपडेट्स  1. **उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत**    - अंता विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 13-14 नवंबर 2025 को आए, जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी **प्रमोद जैन भाया** ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा के मोरपाल सुमन को **15,594 वोटों** के अंतर से हराया। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा तीसरे स्थान पर रहे।    - काउंटिंग के दौरान 9-20 राउंडों तक प्रमोद भाया लगातार आगे रहे। यह जीत कांग्रेस के लिए राज्य स्तर पर सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।    - कई कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर बधाई दी, जैसे सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इसे "जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम" बताया।  2. **मतदान की प्रमुख जानकारी**    - उपचुनाव 11 नवंबर 2025 को हुआ, जिसमें **80.25% से अधिक मतदान** दर्ज किया गया। कुल **2,27,563 ...

बारां,। अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जाएगी।

Image
कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना आज बारां,। अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ की जाएगी। इसमें 14 टेबलों पर 20 राउंड में ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती की जाएगी। चुनाव में कुल 271 ईवीएम मशीनों को उपयोग में लिया गया है। मतगणना में डाक मतपत्रों के मतों की गिनती भी की जाएगी। चुनाव में कुल 15 अभ्यर्थियों के लिए वोट डाले गए हैं। मतगणना के दौरान त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना केन्द्र पर प्रवेश सुबह 7ः30 बजे तक रहेगा तथा मोबाइल फोन और ध्रूमपान सामग्री ले जाना निषिद्ध रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण, तैयारियों की समीक्षा मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी तोमर ने सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश व्यव...