बारां,। अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जाएगी।

कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना आज

बारां,। अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ की जाएगी। इसमें 14 टेबलों पर 20 राउंड में ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती की जाएगी। चुनाव में कुल 271 ईवीएम मशीनों को उपयोग में लिया गया है। मतगणना में डाक मतपत्रों के मतों की गिनती भी की जाएगी। चुनाव में कुल 15 अभ्यर्थियों के लिए वोट डाले गए हैं। मतगणना के दौरान त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना केन्द्र पर प्रवेश सुबह 7ः30 बजे तक रहेगा तथा मोबाइल फोन और ध्रूमपान सामग्री ले जाना निषिद्ध रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण, तैयारियों की समीक्षा
मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी तोमर ने सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश व्यवस्था, स्ट्रॉन्ग रूम, मीडिया सेंटर, पार्किंग, बिजली एवं संचार व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के निर्देशन में ही मीडिया कवरेज की जाएगी। मतगणना हॉल में सीसीटीवी कैमरे, मीडिया कवरेज सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि मतगणना स्थल पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी तथा केवल अधिकृत पासधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मोबाइल फोन का उपयोग केवल मीडिया सेंटर में ही अनुमत रहेगा। निरीक्षण के दौरान एडीएम भंवर लाल जनागल, एडीएम जबर सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*