Posts

Rajendra Rathore (BJP )ने किया प्रेस वाताॅ31/12/18

Image

30/12/18, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले घनश्याम तिवाड़ी!

Image
 भारत वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवारी रविवार को सीएम अशोक गहलोत से मिले  इस मुलाकात  के बाद तिवारी ने कहा कि वे शिष्टाचार के नाते मिलने गए थे, इस मुलाकात में उन्होंने  गहलोत को दो बातों के लिए धन्यवाद दिया ,  पहला यह की पूर्व भाजपा सरकार द्वारा   बंद किए गए दो विश्वविद्यालय  को  फिर से शुरू करने का फैसला लिया है, वाह स्वागत योग्य है,  दूसरा     पंचायत व निकाय चुनाव में  शैक्षणिक योग्यता के नियम की  अनिवार्यता का नियम खत्म करने के लिए धन्यवाद किया है,      यह दोनों ही मामले  उन्होंने बतौर भाजपा विधायक रहते हुए भाजपा  भाजपा सरकार के खिलाफ विधानसभा में उठाए थे

30/12/18 जयपुर चांदपोल से मानसरोवर के बीच चल रही मेट्रो नए साल के पहले दिन से बिना ड्राइवर के संचालित होगी!

Image
 जयपुर  नए साल के पहले दिन से  बिना ड्राइविंग के संचालित होगी, यानी मेट्रो का संचालन   ऑटोमेटिक ट्रेन ऑपरेशन से होगा, इसमें मोटर मैन यानी ड्राइवर  की उपयोगिता खत्म हो जाएगी,  ड्राइवर का संचालन में कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा,  ड्राइवर मेट्रो में रहेगा, लेकिन वह सिग्नल के मेट्रो के गेटों को खोलने और बंद करने का काम करेगा, इसके लिए मेट्रो प्रशासन ने साडे 3 महीने पहले वेस्टर्न सर्कल मुंबई के  कमिश्नर फॉर रेलवे सेफ्टी सुशील चंद्रा के नेतृत्व में  ट्रायल कर चुकी है, ट्रायल में सफल होने के बाद नए साल के पहले दिन से इसे लागू किया जाएगा,  इस तकनीक के माध्यम से ट्रेन की स्पीड ऑटोमेटिक  कम और ज्यादा हो जाएगी, मेट्रो प्रशासन ने 1 फेरे में 4 मिनट की बचत को  देखते हुए नया टाइम टेबल बना लिया है, जिसे वेबसाइट पर जारी अपलोड कर दिया गया है ड्राइवर को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है,  1 फेरे में4 मिनट की बचत होगी!

30/12/18, 19 दिन पहले राजस्थान में आई कांग्रेस सरकार 10 में से 4 सीट ही जीत पाई!

  विश चुनाव से पहले स्थगित हुए  पंचायत उपचुनाव में भाजपा ने  10 में से 6 सीटे जीती,  विधानसभा चुनाव से पहले जीन पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावको स्थगित कर दिया गया था, उनमें भाजपा आगे रही है, आपको बता दें कि 8 जिलों की 10 सीटों पर कराए गए मतदान में भाजपा को 6 सीटें मिली है, जबकि 19 दिन पहले सत्ता हासिल करने वाली    कांग्रेस को   4  सीट मिल  पाई है, इन सीटों पर 28 दिसंबर को मतदान हुआ था राज्य निर्वाचन आयोग ने   रविवार को परिणाम घोषित किए

30/12/18 जयपुर की बेटी सितार वादिका मंजू को तानसेन अलंकरण

Image
 जयपुर की बेटी   सितार वादीका  विदुषी मंजू मेहता को ग्वालियर में समारोह में इस साल हिंदुस्तानी संगीत के  सर्वाधिक प्रतिष्ठि  तानसेन अलंकरण से नवाजा गया, अलंकार मिलने पर मंजू मेहता ने कहा कि मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड संगीत  सम्राट तानसेन का प्रसाद है, जिसे पाने की चाहत में हर संगीत साधक रहते हैं, ऑल इंडिया रेडियो से टॉप ग्रेड प्राप्त मंजू मेहता जयपुर के संगीत भट्ट परिवार से हैं मोहन वीणा वादक पद्मभूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट उनके छोटे भाई हैं, और वह भी तानसेन अलंकार प्राप्त कर चुके हैं उन्होंने संगीत की शिक्षा अपने बड़े  भाई स्वर्गीय पंडित शशि मोहन    से  प्राप्त की,  बी पिछले कई सालों से अहमदाबाद में रहकर संगीत साधना कर रही है!

30/12/18, बांग्लादेश 6 लाख सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद भी 11 वी आम चुनाव में हिंसा नहीं रुकी पीएम शेख हसीना रिकॉर्ड2,29,539 वोट हासिल कर जीती

Image
छ बांग्लादेश में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आम चुनाव के लिए मतदान हुआ, कई मतगणना के रुझानों में सत्तारूढ़ अवामी लीग आगे हैं सत्तारूढ़ गठबंधन के 63 उम्मीदवार जीत चुके हैं,   विपक्षी   पीएनबी गठबंधन का सिर्फ एक उम्मीदवार जीता है, प्रधानमंत्री शेख हसीना गोपालगंज 3 सीट से रिकॉर्ड2,29,539   वोट हासिल कर जीत चुकी है, विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार को सिर्फ 123 वोट मिले, चुनाव अफसरों ने बताया कि बीएनपी महासचिव मिर्जा     फखरुल   इस्लाम आलम गिरी  पूर्वोत्तर ठाकुर गांव निर्वाचन क्षेत्र से जीत गए हैं देश में पहली बार 6 सीटों पर     ईवीएम   मशीन से मतदान हुआ, मतदान में पूरे 600000 सुरक्षाकर्मी तैनात रहे, तीन गठबंधन मैदान में, दो दलों ने बहिष्कार किया! सत्तारूढ़ अवामी लीग के नेतृत्व में  इसमें आठ दल है!     चुनाव में इंटरनेट सेवा, मोबाइल सेवा नेटवर्क बंद कर दिया गया था, न्यूज़ चैनल जमुना टीवी का  प्रसारण लोगों तक नहीं पहुंचने दिया गया, टीवी स्टेशन के चीफ एडिटर फहीम अहमद ने कहा, केबल ऑपरेटरों ने बिना स्पष्टीकरण दिए  हमारा प्र...

30/12/18 , उत्तरप्रदेश के पथराव में सिपाही की मौत के मामले में 80 लोगों पर केस दर्ज 22 अपराधी गिरफ्तार!

Image
 गाजीपुर;  श्री नरेंद्र मोदी की जनसभा  के बाद शनिवार को  उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आरक्षण की मांग को लेकर  भीड़ के पथराव में सिपाही सुरेश  वत्स   की मौत के मामले में 32 नामजद व 80 अज्ञात पर एफ आई आर दर्ज की गई है 22लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, मुख्य सरगना की अभी    पहचान  नहीं हुई है , सिपाही  के बेटे  विनीत ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि   पुलिस अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही है  तो हम उनसे  क्या उम्मीद रख सकते हैं, जब पीता ही नहीं रहे तो  मुआवजे का क्या करेंगे, निषाद समाज पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि इस घटना में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल नहीं थे, भाजपा के लोगों का हाथ है आपको बता दें कि सुरेश वत्स लक्ष्मीपुर रानीपुर के निवासी थे  और करीमुद्दीनपुर थाने में पदस्थ    थे, उत्तर प्रदेश में 28 दिन में भीड़ द्वारा पुलिसकर्मी की हत्या का दूसरा मामला है,  3 दिसंबर को भीड़ ने बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध को बीपी गोली मारकर हत्या कर दी थी!