30/12/18 जयपुर चांदपोल से मानसरोवर के बीच चल रही मेट्रो नए साल के पहले दिन से बिना ड्राइवर के संचालित होगी!
जयपुर नए साल के पहले दिन से बिना ड्राइविंग के संचालित होगी, यानी मेट्रो का संचालन ऑटोमेटिक ट्रेन ऑपरेशन से होगा, इसमें मोटर मैन यानी ड्राइवर की उपयोगिता खत्म हो जाएगी, ड्राइवर का संचालन में कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा, ड्राइवर मेट्रो में रहेगा, लेकिन वह सिग्नल के मेट्रो के गेटों को खोलने और बंद करने का काम करेगा, इसके लिए मेट्रो प्रशासन ने साडे 3 महीने पहले वेस्टर्न सर्कल मुंबई के कमिश्नर फॉर रेलवे सेफ्टी सुशील चंद्रा के नेतृत्व में ट्रायल कर चुकी है, ट्रायल में सफल होने के बाद नए साल के पहले दिन से इसे लागू किया जाएगा, इस तकनीक के माध्यम से ट्रेन की स्पीड ऑटोमेटिक कम और ज्यादा हो जाएगी, मेट्रो प्रशासन ने 1 फेरे में 4 मिनट की बचत को देखते हुए नया टाइम टेबल बना लिया है, जिसे वेबसाइट पर जारी अपलोड कर दिया गया है ड्राइवर को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है, 1 फेरे में4 मिनट की बचत होगी!
Comments
Post a Comment