30/12/18, बांग्लादेश 6 लाख सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद भी 11 वी आम चुनाव में हिंसा नहीं रुकी पीएम शेख हसीना रिकॉर्ड2,29,539 वोट हासिल कर जीती
छ बांग्लादेश में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आम चुनाव के लिए मतदान हुआ, कई मतगणना के रुझानों में सत्तारूढ़ अवामी लीग आगे हैं सत्तारूढ़ गठबंधन के 63 उम्मीदवार जीत चुके हैं, विपक्षी पीएनबी गठबंधन का सिर्फ एक उम्मीदवार जीता है, प्रधानमंत्री शेख हसीना गोपालगंज 3 सीट से रिकॉर्ड2,29,539 वोट हासिल कर जीत चुकी है, विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार को सिर्फ 123 वोट मिले, चुनाव अफसरों ने बताया कि बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलम गिरी पूर्वोत्तर ठाकुर गांव निर्वाचन क्षेत्र से जीत गए हैं देश में पहली बार 6 सीटों पर ईवीएम मशीन से मतदान हुआ, मतदान में पूरे 600000 सुरक्षाकर्मी तैनात रहे, तीन गठबंधन मैदान में, दो दलों ने बहिष्कार किया! सत्तारूढ़ अवामी लीग के नेतृत्व में इसमें आठ दल है!
चुनाव में इंटरनेट सेवा, मोबाइल सेवा नेटवर्क बंद कर दिया गया था, न्यूज़ चैनल जमुना टीवी का प्रसारण लोगों तक नहीं पहुंचने दिया गया, टीवी स्टेशन के चीफ एडिटर फहीम अहमद ने कहा, केबल ऑपरेटरों ने बिना स्पष्टीकरण दिए हमारा प्रसारण बंद कर दिया गया, हम प्रसारण कर रहे हैं लेकिन ब्लैक आउट की वजह से हमें कोई नहीं देख पा रहा है
Comments
Post a Comment