30/12/18 जयपुर की बेटी सितार वादिका मंजू को तानसेन अलंकरण
जयपुर की बेटी सितार वादीका विदुषी मंजू मेहता को ग्वालियर में समारोह में इस साल हिंदुस्तानी संगीत के सर्वाधिक प्रतिष्ठि तानसेन अलंकरण से नवाजा गया, अलंकार मिलने पर मंजू मेहता ने कहा कि मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड संगीत सम्राट तानसेन का प्रसाद है, जिसे पाने की चाहत में हर संगीत साधक रहते हैं, ऑल इंडिया रेडियो से टॉप ग्रेड प्राप्त मंजू मेहता जयपुर के संगीत भट्ट परिवार से हैं मोहन वीणा वादक पद्मभूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट उनके छोटे भाई हैं, और वह भी तानसेन अलंकार प्राप्त कर चुके हैं उन्होंने संगीत की शिक्षा अपने बड़े भाई स्वर्गीय पंडित शशि मोहन से प्राप्त की, बी पिछले कई सालों से अहमदाबाद में रहकर संगीत साधना कर रही है!
Comments
Post a Comment