Posts

8/2/19 राहुल का वादा सत्ता में आने पर तीन तलाक कानून खत्म करेंगे!

7/2/19 कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआई ने राजीव कुमार को कल शिलांग में बुलाया!

 कोलकाता,   शारदा मामले में पूछताछ के लिए  सीबीआई की टीम  ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को  9 फरवरी को  बुलाया है,  सीबीआई की टीम उनसे शारदा कांड की छानबीन से संबंधित  पूछताछ करना चाहती है, पिछले रविवार यानी 3 फरवरी को  उनके आवास पर भी  गइ  थी,  जिसके बाद इतना बड़ा बवाल हो गया था, कयास लगाया जा रहा है कि    उनसे पूछताछ के मुख्य बिंदुओं में   बंगाल सरकार द्वारा गठित   सीट की छानबीन के दौरान  कौन कौन से दस्तावेज जप्त किए गए थे,  और सारे दस्तावेज क्यों नहीं सीबीआई को सौंपी गई, इसी मामले में पूर्व सांसद कुणाल घोष को 1 दिन बाद यानी 10 फरवरी को शिलांग बुलाया गया है,  यह बताते चले कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राजीव कुमार ने   सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए 8 फरवरी की तारीख की पेशकश की थी, उस बारे में सीबीआई की टीम  ने साफ तौर पर कहा था कि अभियुक्त द्वारा तय की गई तारीख पर   पूछताछ नहीं की जाती, जब से सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शारदा कांड की छानबीन शुरू की है , उस वक्त से...

7/2/19 पश्चिम बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में ममता ने कहा , नई सरकार आई तो लाएगी नहीं उद्योग नीति!

 कोलकाता: बंगाल का मतलब है बिजनेस, आज बंगाल बदल गया है इसलिए  आइए और यह निवेश कीजिए, बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के पांचवे संस्करण  को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने उद्योगपतियों को  पश्चिम बंगाल में निवेश करने की  अपील की!  सीमिट  ने पहले  ही दिन  कई लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव  पश्चिम बंगाल को मिले,  ममता बनर्जी ने कहा कि अब बंगाल में बंद की राजनीतिक नहीं विकास की राजनीति होती, बंगाल को लेकर अब धारणा  भी बदल गई है!              उन्होंने  कहा कि    बंगाल की बराबरी कोई भी नहीं कर सकता, युवाओं के लिए रोजगार    हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, बंगाल को आगे बढ़ाना  ही हमारा मकसद है! जिसमें  हम सफल भी हो गए हैं,  पिछले     बीजीबीएस का जिक्र करते हुए,  ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले साल 10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिला था, जिसमें 50 फ़ीसदी पर अभी काम किया जा रहा है,   इस दौरान ममता बनर्जी ने प्रवासी भारतीय उद्योगपतियों को लेकर कहा क...

6/2/19 आयकर रिटर्न के लिए पैन कार्ड को आधार से जोड़ना जरूरी!

 नई दिल्ली:  उच्च न्यायालय ने कहा कि है कि आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए   पैन कार्ड को आधार  के साथ जोड़ना अनिवार्य है,  न्यायमूर्ति  एके सीकरी  और न्यायमूर्ति  अब्दुल नजीर के पीठ ने कहा कि     सर्वोच्च न्यायालय  पहले ही इस मामले में फैसला सुनाते हुए,     इनकम टैक्स कानून की धारा 139 एए को सही  बता चुका है, शीर्ष न्यायालय ने श्रेया सेन को जय श्री    सत पुडे को को वर्ष 2018-19   का आयकर रिटर्न   पैन  नंबर को  आधार नंबर से  जोड़ें बिना ही दाखिल करने की अनुमति देने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ केंद्र की अपील   पर यह निर्देश दिया,  पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय ने   इस    तथ्य के  मद्देनजर  के मद्देनजर यह आदेश दिया था   की  यह मामला न्यायालय में विचाराधीन लंबित है, इसके बाद    क्योंकि शीर्ष न्यायालय ने इस मामले में पिछले साल 26 सितंबर को फैसला सुना दिया था! आयकर कानून की धारा139एए   को बरकरार रखा है,  इसलिए पैन क...

4/2/19 महिला गौ रक्षा दल 14 फरवरी को गोप्रेम दिवस मनाने काआवाहन किया है!

Image
 महिला गोरक्षा   दल के अध्यक्ष ने 14 फरवरी को   वैलेंटाइन डे  का विरोध  करते हुए, इसे एक गो प्रेम दिवस के रूप में मनाने का आवाहन किया है, 14 फरवरी को  जयपुर के   वैशाली नगर     एरिया में  एक विशाल रैली का   आयोजन किया जा रहा है!

4/2/19 अटल सेवा केंद्र अब फिर से राजीव गांधी सेवा केंद्र, कांग्रेस सरकार ने बदला नाम!

Image
 राजस्थान कांग्रेस सरकार ने 2 योजनाओं के नाम में बदलाव किए हैं, अटल सेवा केंद्र का नाम बदलकर राजीव गांधी सेवा केंद्र रखा गया है, जबकि राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का नाम  अब मुख्यमंत्री युवा संबल योजना होगा,   इसके तहत मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता भी3000 से बढ़ाकर 3500 किया गया है,  ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के  एसीएस राजेश्वर सिंह ने  रविवार को अटल सेवा केंद्रों का नाम  बदलने के आदेश जारी किए,  पिछली सरकार ने 23 दिसंबर 2014 को जिला मुख्यालय पर जन सुविधा केंद्र, पंचायत समितियों  और पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केंद्रों का नाम बदलकर  अटल सेवा केंद्र किया था! मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत की गई बढ़ोतरी का लाभ किसी मांह   से मिलेगा!

4/2/19 मुंबई; गेटवे ऑफ इंडिया पर फ्री स्टाइल बाइकर्स ने स्टैंड दिखाएं!

Image
 मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के सामने फ्रीस्टाइल बाइकर्स ने   खतरनाक स्टंट किए, इसमें से इंटरनेशनल खिलाड़ी ने भी   डेयर डेविल स्टंट दिखाएं, राइडर   रवि मेडिसिन ने बताया कि  मैं 15 साल से जानलेवा स्टैंड कर रहा हूं., मैंने जमीन पर ही नहीं    बल्कि समुंद्र में भी डर्ट बाइक चलाकर   स्टंट किए हैं, उधर लोगों का कहना था कि हमने अभी तक  आसमान में बाइक उड़ाते राइङर फिल्म में ही देखे थे, लेकिन मुंबई में पहली बार यह करता बेहद करीब से देखने को मिले,  मिली जानकारी के मुताबिक यहां शामिल हुए कुछ राइडर पहली बार भारत आए थे!