4/2/19 अटल सेवा केंद्र अब फिर से राजीव गांधी सेवा केंद्र, कांग्रेस सरकार ने बदला नाम!
राजस्थान कांग्रेस सरकार ने 2 योजनाओं के नाम में बदलाव किए हैं, अटल सेवा केंद्र का नाम बदलकर राजीव गांधी सेवा केंद्र रखा गया है, जबकि राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का नाम अब मुख्यमंत्री युवा संबल योजना होगा, इसके तहत मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता भी3000 से बढ़ाकर 3500 किया गया है, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के एसीएस राजेश्वर सिंह ने रविवार को अटल सेवा केंद्रों का नाम बदलने के आदेश जारी किए, पिछली सरकार ने 23 दिसंबर 2014 को जिला मुख्यालय पर जन सुविधा केंद्र, पंचायत समितियों और पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केंद्रों का नाम बदलकर अटल सेवा केंद्र किया था! मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत की गई बढ़ोतरी का लाभ किसी मांह से मिलेगा!
Comments
Post a Comment