7/2/19 पश्चिम बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में ममता ने कहा , नई सरकार आई तो लाएगी नहीं उद्योग नीति!

 कोलकाता: बंगाल का मतलब है बिजनेस, आज बंगाल बदल गया है इसलिए  आइए और यह निवेश कीजिए, बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के पांचवे संस्करण  को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने उद्योगपतियों को  पश्चिम बंगाल में निवेश करने की  अपील की!  सीमिट  ने पहले  ही दिन  कई लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव  पश्चिम बंगाल को मिले,  ममता बनर्जी ने कहा कि अब बंगाल में बंद की राजनीतिक नहीं विकास की राजनीति होती, बंगाल को लेकर अब धारणा  भी बदल गई है!              उन्होंने  कहा कि    बंगाल की बराबरी कोई भी नहीं कर सकता, युवाओं के लिए रोजगार    हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, बंगाल को आगे बढ़ाना  ही हमारा मकसद है! जिसमें  हम सफल भी हो गए हैं,  पिछले     बीजीबीएस का जिक्र करते हुए,  ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले साल 10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिला था, जिसमें 50 फ़ीसदी पर अभी काम किया जा रहा है,   इस दौरान ममता बनर्जी ने प्रवासी भारतीय उद्योगपतियों को लेकर कहा कि जो लोग भारत छोड़कर चले गए हैं, मैं उन्हें वापस लौटने और यहां निवेश करने का अनुरोध करती हूं, मेरा आश्वासन है कि वह वापस आए क्योंकि    यहां लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बदलने के साथ ही  उद्योग नीति भी बदलेगी और बेहतर होगी, रिलायंस समूह को  ममता जी ने शुक्रिया कहा  और जर्मनी से आए प्रतिनिधि मंडल से    ऑटोमोबाइल उद्योग  स्थापित करने की अपील की!                                 कोलकाता में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी आने वाले दिनों में   10,000 करोड रुपए का निवेश करने जा  रहे हैं,   बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में पहुंचे अंबानी ने  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी     कार्यशैली और उद्योग के क्षेत्र में किए गए   नए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज बंगाल पूरी तरह बदल गया है, पिछले साल बीजीबीएस में अपने विचार रखते हुए मैंने कहा था कि बंगाल    वेस्ट बंगाल  वेस्ट बंगाल  बनने की तरफ बढ़ रहा है, आज यह हकीकत है, अंबानी ने बताया कि बंगाल में अब तक उनकी कंपनी अठाईस हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है,      जो पूरे देश में  किए गए निवेश का दसवां हिस्सा है!

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता