राजस्थान का उपचुनाव रिजल्ट मंडावा मे कांग्रेस और खीवसर RLPजीता ।25/10/19

www.deshkadarpannews.com: राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट: मंडावा में कांग्रेस और खींवसर पर बीजेपी की सहयोगी आरएलपी जीती ।देशकादपॅण.कॉम | Updated: 25 Oct 2019, 02:32 PM देश का दपॅण न्यूज: कांग्रेस- बीजेपी के बीच टक्कर जयपुर राजस्थान की दो विधानसभा सीटों मंडावा और खींवसर पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी और खींवसर से बीजेपी की सहयोगी आरएलपी के नारायण बेनीवाल ने जीत दर्ज की है। 2018 में हुए चुनाव में मंडावा सीट बीजेपी ने जीती थी जबकि खींवसर सीट आरएलपी ने। यह सीट यहां के विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई थीं। बीजेपी-आरएलपी गठबंधन के उम्मीदवार नारायण बेनीवाल ने कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा को 4570 वोटों से हराया। काउंटिंग के सातवें राउंड में कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद मतगणना पूरी होने तक नारायण बेनीवाल बढ़त बनाए रहे। वहीं मंडावा सीट से कांग्रेस की रीटा चौधरी ने बीजेपी की सुशीला सींगड़ा को हराकर जीत दर्ज की है। 15वां राउंड -खींवसर में 15वें राउंड के बाद आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल 5,633 वोटों से आगे चल रहे हैं...