Posts

राजस्थान का उपचुनाव रिजल्ट मंडावा मे कांग्रेस और खीवसर RLPजीता ।25/10/19

Image
  www.deshkadarpannews.com:    राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट: मंडावा में कांग्रेस और खींवसर पर बीजेपी की सहयोगी आरएलपी जीती ।देशकादपॅण.कॉम | Updated: 25 Oct 2019, 02:32 PM देश का दपॅण न्यूज:   कांग्रेस- बीजेपी के बीच टक्कर जयपुर राजस्थान की दो विधानसभा सीटों मंडावा और खींवसर पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी और खींवसर से बीजेपी की सहयोगी आरएलपी के नारायण बेनीवाल ने जीत दर्ज की है। 2018 में हुए चुनाव में मंडावा सीट बीजेपी ने जीती थी जबकि खींवसर सीट आरएलपी ने। यह सीट यहां के विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई थीं। बीजेपी-आरएलपी गठबंधन के उम्मीदवार नारायण बेनीवाल ने कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा को 4570 वोटों से हराया। काउंटिंग के सातवें राउंड में कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद मतगणना पूरी होने तक नारायण बेनीवाल बढ़त बनाए रहे। वहीं मंडावा सीट से कांग्रेस की रीटा चौधरी ने बीजेपी की सुशीला सींगड़ा को हराकर जीत दर्ज की है। 15वां राउंड -खींवसर में 15वें राउंड के बाद आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल 5,633 वोटों से आगे चल रहे हैं...

जयपुर मे जलदाय विभाग ने पकड़ी पानी की चोरी ।25/10/19

Image
देशकादपॅण.न्यूज:  JAIPUR होटल में पानी का अवैध कनेक्शन लिया, फिर लोगों को पिलाते रहे मुफ्त का पानी By Deshkadarpannews Oct, 24 2019  जलदाय विभाग ने पकड़ी चोरी दुर्गापुरा में है होटल, संचालक से वसूले 34703 रुपए जयपुर। शहर में धड़ल्ले से अवैध पेयजल कनेक्शन लिए जा रहे हैं, लेकिन जलदाय विभाग कुछ एक जगह कार्रवाई कर वाहवाही लूटने में व्यस्त है। ऐसा ही मामला दुर्गापुरा स्थित एक होटल का है जहां पेयजल का अवैध कनेक्शन पकड़ा। विभागीय अधिकारियों ने नोटिस जारी किया तो होटल संचालक ने माना कि उन्होंने अवैध कनेक्शन ले रखा है। इसके बाद 34,703 रुपए जुर्माना राशि वसूली गई। इसी पानी का उपयोग होटल में खाना बनाने से लेकर लोगों को पिलाने तक में किया जाता रहा। विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी के मुताबिक जलदाय विभाग के हिम्मत नगर चौकी के कनिष्ठ अभियंता को दुर्गापुरा से मानसरोवर लिंक रोड पर लीकेज रिपेयरिंग कार्य के दौरान अवैध कनेकशन मिला। यह कनेक्शन होटल काश्वी में लिया गया था। होटल संचालक ने 80 एमएम एसी पाइप के बीच में टैंकर वाला पाइप लगा लिया और दो अवैध कनेक्शन भी कर लिए। फिर लाइन के...

बिहार उपचुनाव में ओवैसी की पार्टी का खाता खुला ।25/10/19

Image
www.deshkadarpannews.com : बिहार उपचुनाव: ओवैसी की पार्टी का खाता खुला, रघुवंश प्रसाद बोले- गैर-बीजेपी दल साथ नहीं होंगे तो कट्टरपंथी ही आएंगे रघुवंश प्रसाद सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बिहार विधानसभा में खाता खुलने पर कहा है कि गैर बीजेपी दल एक साथ नहीं होंगे तो कट्टरपंथी ही आएंगे. सिंह ने जेडीयू और बीजेपी की दोस्ती अगले चुनाव तक खत्म हो जाने की भविष्यवाणी भी कर दी. देश का दपॅण  न्यूज़ Last Updated: 25 Oct 2019  बिहार उपचुनाव: ओवैसी की पार्टी का खाता खुला, रघुवंश प्रसाद बोले- गैर-बीजेपी दल साथ नहीं होंगे तो कट्टरपंथी ही आएंगे (फाइल फोटो) पटना: आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बिहार विधानसभा में खाता खुलने पर कहा है कि गैर बीजेपी दल एक साथ नहीं होंगे तो कट्टरपंथी ही आएंगे. उपचुनाव की जीत पर रघुवंश सिंह ने कहा कि छोटी मोटी जीत पर इतराने की ज़रूरत नहीं है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और रामविलास पासवान को भी एनडीए छोड़कर आना चाहिए. हालांकि, उन्होंने तेजस्वी यादव के नीतीश की एंट्री पर इनकार करने पर चुटकी ली ...

खट्टर के खेमे मे विधायकों का रेला 6 के जगह9 मिले।25/10/19

Image
www.deshkadarpannews.com: खट्टर के खेमे में विधायकों का रेला, बहुमत के लिए 6 चाहिए थे 9 आ गए समर्थन में। हिमांशु देश का दपॅण न्यूज:   नई दिल्ली, 25 October, 2019 बीजेपी को हरियाणा में सिर्फ 40 सीटें मिली थीं और 6 सीटों की दरकार थी. लेकिन शुक्रवार दोपहर तक 9 विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है, यानी अब मनोहर लाल खट्टर के पास कुल 49 विधायकों का साथ हो गया है. खट्टर के खेमे में विधायकों का रेला, बहुमत के लिए 6 चाहिए थे 9 आ गए समर्थन में हरियाणा में फिर बनी खट्टर सरकार! हरियाणा में बीजेपी को मिला निर्दलीयों का साथ9 विधायकों ने किया समर्थन का ऐलानदिल्ली में जेपी नड्डा से मिले गोपाल कांडा हरियाणा में बहुमत के आंकड़ों से दूर दिख रही भारतीय जनता पार्टी को निर्दलीय विधायकों का साथ मिल गया है. बीजेपी को हरियाणा में सिर्फ 40 सीटें मिली थीं और 6 सीटों की दरकार थी. लेकिन शुक्रवार दोपहर तक 9 विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है, यानी अब मनोहर लाल खट्टर के पास कुल 49 विधायकों का साथ हो गया है. जो कि बहुमत के आंकड़े से काफी ज्यादा है. गुरुवार देर रात हरिया...

सिवान थाना क्षेत्र से अपहृत बच्चा गजियापुर से बरामद।25/10/19

Image
www.deshkadarpannews.com: अपहृत बच्चा बरामद, दो अपहर्ता गिरफ्तार सिवान : थाना क्षेत्र के कोड़र गांव में बुधवार की देर शाम एक बच्चे के अपहरण की सूचना पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी में जुट गई। चार घंटे बाद पुलिस ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव से बच्चे को बरामद कर करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोड़र निवासी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनका ट्रैक्टर पड़ोस के ही मंजीत प्रसाद विगत दो वर्ष से चलाता है। बुधवार की देर शाम जब बसंतपुर स्थित अपना दुकान बंद घर लौटा तो जानकारी मिली कि मेरा पुत्र युवराज घर पर नहीं है। अगल-बगल में पूछताछ करने के बाद पता चला कि चालक मंजीत प्रसाद युवराज का हाथ पकड़ कर उसे गांव के बाहर ले जा रहा था। खोजबीन की तो पता चला कि अपाची बाइक पर मंजीत प्रसाद बच्चे को बैठा कर दक्षिण की तरफ चला गया। कुछ देर बाद चालक मंजीत बसंतपुर में मिला। उसके बाद मंजीत को पुलिस के हवाले करते हुए घटना की जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर गजियापुर स्थित हृदया सिंह के घर से पर छापेमारी की ...

हरियाणा से लालू परिवार के लिए अच्छी खबर दामाद को रेवाड़ी से मिली जीत।24/10/19

Image
www.deshkadarpannews.com हरियाणा से लालू परिवार के लिए अच्‍छी खबर, दामाद को रेवाड़ी से मिली जीत। देशकादपॅण.न्यूज: रेवा़ड़ी, 24 October, 2019 राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार के लिए 24 अक्‍टूबर का दिन अच्‍छा रहा. बिहार विधानसभा के उपचुनाव में 2 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं हरियाणा से भी खुशखबरी आई है. हरियाणा से लालू परिवार के लिए अच्‍छी खबर, दामाद को रेवाड़ी से मिली जीत लालू यादव के दामाद चिरंजीवी राव को रेवाड़ी में जीत मिली हैचिरंजीवी राव ने बीजेपी के सुनील कुमार को 1317 वोट से हराया बिहार की मुख्‍य विपक्षी पार्टी राजद के मुखिया लालू यादव के परिवार को हरियाणा से अच्‍छी खबर मिली है. दरअसल, लालू यादव के दामाद चिरंजीवी राव को हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत मिली है. चिरंजीवी हरियाणा के रेवाडी से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. उन्‍होंने बीजेपी के सुनील कुमार को 1317 वोट से हराया. रेवाड़ी के चुनावी नतीजे बिहार में भी राजद के लिए अच्‍छी खबर राजद को बिहार विधानसभा के उपचुनाव में 2 सीटों पर भी जीत मिली है. दरअसल, बिहार विधानसभा के लिए 5 सीटों- बेलहर, दरौंदा, नाथनगर, किशनगंज और सिम...

हरियाणा की रूझानों को देखते हुए अमित साह ने अपना कायॅक्रम रद्द कर तलब किए मनोहरलाल खट्टर को।24/10/19

Image
www.deshkadarpannews.com:     अमित  शाह ने रद्द किया अपना कार्यक्रम, दिल्ली तलब किए गए खट्टर । देश का दपॅण न्यूज : नई दिल्ली, 24 October, 2019 हरियाणा के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुमत से चंद कदम दूर है. तेजी से बदलते घटनाक्रम पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नजर रखे हुए हैं. उन्हें आज ग्रेटर नोएडा में आईटीबीपी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाना था. शाह ने रद्द किया अपना कार्यक्रम, दिल्ली तलब किए गए खट्टर अमित शाह ने रद्द किया अपना कार्यक्रमदिल्ली बुलाए गए मनोहर लाल खट्टर हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य में बहुमत से दूर दिखाई दे रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है और वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है. Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र-हरियाणा में शुरू हुई मतगणना, आज नतीजे हरियाणा में बीजेपी बहुमत से चंद कदम दूर है. इस बीच जेजेपी ने कांग्रेस...